झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन पर भड़के बाबूलाल, कहा- इनके राज में महिलाओं को सम्मान नहीं मिल सकता - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत के रहते राज्य की महिलाओं की रक्षा नहीं हो सकती.

हेमंत सोरेन राज में महिलाओं को सम्मान नहीं मिल सकताः बाबूलाल मरांडी
जामताड़ा में बाबूलाल मरांडी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 7:26 PM IST

जामताड़ा: झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मारांडी ने जामताड़ा में एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी द्वारा दिए गए बयान को दोहराते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के रहते राज्य में माताओं, बहनों और बहू-बेटियों की रक्षा नहीं हो सकती.

जामताड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी व सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी द्वारा भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ दिए गए कथित विवादित बयान पर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा लगातार इस मामले को लेकर कांग्रेस और हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में बुधवार को जामताड़ा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.

बाबूलाल मरांडी का बयान (Etv Bharat)

हेमंत के रहते राज्य की महिलाएं सुरक्षित नहीं रह सकतीं- बाबूलाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री न माताओं, बहनों और बहू-बेटियों का सम्मान करना जानते हैं और न ही इनके शासन में महिलाओं की रक्षा नहीं हो सकती हैं. जामताड़ा की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन एक महिला हैं और साथ ही हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री की भाभी भी. सीता सोरेन, शिबू सोरेन की बड़ी बहू और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं.

बता दें कि स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी और ग्रामीण मंत्री इरफान अंसारी नें सीता सोरेन पर एक टिप्पणी की थी जिस पर बाद में बहुत बवाल मचा था. इसी बात का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो अपनी भाभी की सुरक्षा नहीं कर सकता हैं वह पूरे राज्य की महिलाओं की सुरक्षा कैसे कर सकता है. इसलिए मैं कहता हूं कि हेमंत सोरोन के रहते झारखंड की महिलाएं सुरझित नहीं रह सकती हैं.

मुख्यमंत्री का जमीर मर चुका है- बाबूलाल

बताते चलें कि बाबूलाल मरांडी जामताड़ा में पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई. स्थानीय लोगों से बात करते हुए बाबूलाल मारांडी नें कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जमीर मर चुका है. थोड़ा सा स्वाभिमान होता तो वह अपनी सीता सोरेन भाभी के लिए ऐसी टिप्पणी नहीं सुनते. उन्होंने कहा कि कायदे में तो इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से ही हटा देना चाहिए था लेकिन वोट के लिए हेमंत सोरेन चुप बैठे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर किया तीखा हमला, बाबूधन मुर्मू के पक्ष में किया प्रचार

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की हेमंत सोरेन को नसीहत, कहा- राजनीति अपनी जगह और परिवार अपनी जगह

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय का बयान, मोहब्बत की दुकान में नफरत का बाजार गर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details