जामताड़ा: झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मारांडी ने जामताड़ा में एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ इरफान अंसारी द्वारा दिए गए बयान को दोहराते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के रहते राज्य में माताओं, बहनों और बहू-बेटियों की रक्षा नहीं हो सकती.
जामताड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी व सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी द्वारा भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ दिए गए कथित विवादित बयान पर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा लगातार इस मामले को लेकर कांग्रेस और हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में बुधवार को जामताड़ा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.
हेमंत के रहते राज्य की महिलाएं सुरक्षित नहीं रह सकतीं- बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री न माताओं, बहनों और बहू-बेटियों का सम्मान करना जानते हैं और न ही इनके शासन में महिलाओं की रक्षा नहीं हो सकती हैं. जामताड़ा की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन एक महिला हैं और साथ ही हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री की भाभी भी. सीता सोरेन, शिबू सोरेन की बड़ी बहू और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं.
बता दें कि स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी और ग्रामीण मंत्री इरफान अंसारी नें सीता सोरेन पर एक टिप्पणी की थी जिस पर बाद में बहुत बवाल मचा था. इसी बात का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो अपनी भाभी की सुरक्षा नहीं कर सकता हैं वह पूरे राज्य की महिलाओं की सुरक्षा कैसे कर सकता है. इसलिए मैं कहता हूं कि हेमंत सोरोन के रहते झारखंड की महिलाएं सुरझित नहीं रह सकती हैं.