राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का दावा: उपचुनाव में सभी 6 विधानसभा सीट जीतेगी पार्टी - By Elections on 6 Seats

भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने उदयपुर में दावा किया है कि प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी सभी सीटें जीतेगी.

BJP state incharge Radha Mohan Das Agarwal
भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 9:36 PM IST

उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर: राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल एक-एक विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं. फिलहाल उनका दौरा मेवाड़ और वागड़ इलाके में है. इस बार दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला जिसमें सलूंबर और बांसवाड़ा की चौरासी विधानसभा सीट है. इस बार भाजपा के लिए इन दोनों सीटों पर कई तरह की चुनौतियां हैं.

कांग्रेस को नहीं मिलेगी एक भी सीट: भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर दौरा किया है. राजस्थान की 6 सीटों में से कांग्रेस एक भी सीट नहीं निकाल पाएगी. इन सभी सीटों पर मैंने दौरा किया है. यहां कार्यकर्ताओं में उत्साह है. अग्रवाल ने कहा कि बहुत कम समय में राजस्थान के भजनलाल सरकार की छवि बनी है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के साथ हम काम कर रहे हैं.

पढ़ें:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी को काले झंडे दिखाने का प्रयास, पुलिस ने यूथ कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में - showed black flags to BJP leader

जनता सुधारेगी भूल: उन्होंने कहा कि लोगों ने महसूस किया है कि भले ही लोकसभा चुनाव में कहीं ना कहीं चूक हुई हो. लेकिन अब लोग भूल को सुधारने वाले हैं. हमारे यहां कहावत है कि 'भूल चूक लेनी देनी', वही होगा. इसलिए राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों को भाजपा बड़े बहुमत से जीतेगी. इन सीटों पर कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा. वहीं अग्रवाल ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी को लेकर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में वह सीट भी हम जीतते-जीतते रह गए थे. इस बार वहां भी हमारी जीत होने वाली है. अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस वालों को सपना देखने दीजिए. भाजपा के प्रदेश प्रभारी बीते दिनों से लगातार दक्षिणी राजस्थान की इन सीटों पर दौरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details