ETV Bharat / state

अजमेर में किराना कारोबारी ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - SHOPKEEPER SUICIDE CASE IN AJMER

अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक किराना कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Shopkeeper Suicide Case in Ajmer
किराना कारोबारी ने की आत्महत्या (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 4:21 PM IST

अजमेर: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक किराना कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले किराना कारोबारी ने अपनी पत्नी को टेक्स्ट करके लिखा था 'गुड बाय'. पुलिस ने शव बरामद कर उसे जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

कारोबारी की आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर सीओ नार्थ रुद्र शर्मा ने बताया कि किराना कारोबारी रणवीर सिंह के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने 38 वर्षीय रणवीर का शव बरामद किया. परिजनों ने सुबह काफी देर तक नहीं उठने के बाद जब दरवाजा खटखटाया, तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इस दौरान रणवीर के भाई ने खिड़की में से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत सिविल लाइन थाने को मामले की सूचना दी. कारोबारी मृतक रणवीर सिंह के मोबाइल की भी जांच की है. जिसमें उसने आखरी टेक्स्ट अपनी पत्नी को किया था और लिखा था 'गुड बाय'.

पढ़ें: Rajasthan: त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं, युवक ने घर के पास की आत्महत्या

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य: मामले की जांच कर रहे सिविल थाना प्रभारी छोटू लाल ने बताया कि किराना कारोबारी रणवीर सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए. फिलहाल रणवीर की मौत की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि परिजनों से भी मामले में पूछताछ की गई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर रात तक रणवीर टीवी देख रहा था. कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था. परिजनों ने बताया कि सुबह मृतक की मां और भाई घर पर थे. उसकी पत्नी दीपावली के बाद से अपने पीहर है.

अजमेर: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक किराना कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले किराना कारोबारी ने अपनी पत्नी को टेक्स्ट करके लिखा था 'गुड बाय'. पुलिस ने शव बरामद कर उसे जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

कारोबारी की आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर सीओ नार्थ रुद्र शर्मा ने बताया कि किराना कारोबारी रणवीर सिंह के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने 38 वर्षीय रणवीर का शव बरामद किया. परिजनों ने सुबह काफी देर तक नहीं उठने के बाद जब दरवाजा खटखटाया, तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इस दौरान रणवीर के भाई ने खिड़की में से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत सिविल लाइन थाने को मामले की सूचना दी. कारोबारी मृतक रणवीर सिंह के मोबाइल की भी जांच की है. जिसमें उसने आखरी टेक्स्ट अपनी पत्नी को किया था और लिखा था 'गुड बाय'.

पढ़ें: Rajasthan: त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं, युवक ने घर के पास की आत्महत्या

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य: मामले की जांच कर रहे सिविल थाना प्रभारी छोटू लाल ने बताया कि किराना कारोबारी रणवीर सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए. फिलहाल रणवीर की मौत की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि परिजनों से भी मामले में पूछताछ की गई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर रात तक रणवीर टीवी देख रहा था. कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था. परिजनों ने बताया कि सुबह मृतक की मां और भाई घर पर थे. उसकी पत्नी दीपावली के बाद से अपने पीहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.