ETV Bharat / state

बीच चुनाव सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान, कहा- अगले माह होगा ERCP का शिलान्यास - CM BHAJANLAL STATEMENT ON ERCP

सीएम भजनलाल ने किया दौसा में रोड शो. रोड के दौरान दिया बड़ा बयान. कहा- अगले माह होगा ERCP का शिलान्यास.

CM Bhajanlal statement on ERCP
सीएम बोले- अगले माह होगा ERCP का शिलान्यास (ETV BHARAT DAUSA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 4:31 PM IST

ETV BHARAT DAUSA

दौसा : राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दौसा के दौरे पर रहे. यहां पार्टी प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में उन्होंने रोड शो किया. इसी दौरान क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब अगले माह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का शिलान्यास किया जाएगा.

वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रोड शो दौसा में पीलू वाले मंदिर में दर्शन के बाद शुरू हुआ. रोड शो बरकत चौराहे से शुरू होकर गांधी तिराहे तक पहुंचा. इस दौरान शहर की मुख्य सड़कों और बाजारों में मौजूद लोगों का सीएम भजनलाल ने हाथ उठाकर अभिनंदन किया. रोड शो पर कई जगह जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने सीएम को गदा भेंट करने के साथ ही उनका 51 किलो की माला से स्वागत किया. मुख्यमंत्री का रोड शो लालसोट रोड से कटला बाजार से रेलवे स्टेशन रोड होकर गांधी तिराहे पर आया.

बीच चुनाव सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान (ETV BHARAT DAUSA)

इसे भी पढ़ें - मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- सीएम भजनलाल के रोड शो के बाद दौसा में आएगा तूफान, अपने इस्तीफे पर खोली जुबान

सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना और मंत्री जवाहर सिंह रहे. साथ ही सीएम के रोड शो का आगाज राजेश पायलट स्टेडियम से हुआ और इसका समापन गुप्तेश्वर रोड पर होगा.

गौरतलब है कि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई इस सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यह विधानसभा क्षेत्र राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के लिए अहम है. लिहाजा किरोड़ीलाल मीणा की साख के साथ-साथ यहां भाजपा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

इधर, सीएम के रोड शो से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि सीएम के रोड शो के बाद क्षेत्र में भाजपा की हवा तूफान में तब्दील हो जाएगी और पार्टी इस सीट पर बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि हकीकत यह है कि कांग्रेस में पायलट और गहलोत के बीच एक बड़ी खाई है.

ETV BHARAT DAUSA

दौसा : राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दौसा के दौरे पर रहे. यहां पार्टी प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में उन्होंने रोड शो किया. इसी दौरान क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब अगले माह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का शिलान्यास किया जाएगा.

वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रोड शो दौसा में पीलू वाले मंदिर में दर्शन के बाद शुरू हुआ. रोड शो बरकत चौराहे से शुरू होकर गांधी तिराहे तक पहुंचा. इस दौरान शहर की मुख्य सड़कों और बाजारों में मौजूद लोगों का सीएम भजनलाल ने हाथ उठाकर अभिनंदन किया. रोड शो पर कई जगह जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने सीएम को गदा भेंट करने के साथ ही उनका 51 किलो की माला से स्वागत किया. मुख्यमंत्री का रोड शो लालसोट रोड से कटला बाजार से रेलवे स्टेशन रोड होकर गांधी तिराहे पर आया.

बीच चुनाव सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान (ETV BHARAT DAUSA)

इसे भी पढ़ें - मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- सीएम भजनलाल के रोड शो के बाद दौसा में आएगा तूफान, अपने इस्तीफे पर खोली जुबान

सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीना और मंत्री जवाहर सिंह रहे. साथ ही सीएम के रोड शो का आगाज राजेश पायलट स्टेडियम से हुआ और इसका समापन गुप्तेश्वर रोड पर होगा.

गौरतलब है कि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई इस सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यह विधानसभा क्षेत्र राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के लिए अहम है. लिहाजा किरोड़ीलाल मीणा की साख के साथ-साथ यहां भाजपा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

इधर, सीएम के रोड शो से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि सीएम के रोड शो के बाद क्षेत्र में भाजपा की हवा तूफान में तब्दील हो जाएगी और पार्टी इस सीट पर बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि हकीकत यह है कि कांग्रेस में पायलट और गहलोत के बीच एक बड़ी खाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.