राजसमंद: देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेवाड़ प्रजामंडल के योद्धा व राजसमंद जिले के अंतिम स्वतंत्रता सेनानी मदनमोहन सोमटिया का रविवार सुबह निधन हो गया. सुबह करीब सवा 7 बजे 102 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस दौरान उनके पुत्र व पूरा परिवार उनके साथ था. वे अपने पीछे एक पुत्र और पांच पुत्रियों का भार पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं. सोमटिया लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले दो हफ्तों से श्री गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्साल में भर्ती थे. उन्हें दिल की बीमारी थी व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने बताया कि सोमटिया जी आजादी की लड़ाई में कई बार जेल गए थे. उन्होंने अपने बड़े भाइयों की प्रेरणा से स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और देश को आजादी दिलाने में योगदान दिया. आज उनके निधन से नाथद्वारा को एक अपूर्णीय क्षति हुई हैं.
उनका अंतिम संस्कार नाथद्वारा स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इससे पूर्व उनके निवास स्थान पर जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीयों ने पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ व सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की ओर से भी प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पचक्र अर्पित किए गए. वहीं, पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की व अंत्येष्टि में सम्मिलित हुए.