उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कांग्रेस ने मजबूरी में खड़े किये प्रत्याशी, सभी सीटों पर उतारे डमी कैंडिडेट', उत्तराखंड लोकसभा चुनाव पर बोले दुष्यंत गौतम - Dushyant Gautam attack on Congress - DUSHYANT GAUTAM ATTACK ON CONGRESS

Uttarakhand BJP state incharge Dushyant Gautam, Dushyant Gautam Lok Sabha elections उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट्स पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस ने मजबूरी में प्रत्याशी खड़े किये हैं. उन्होंने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को डमी कैंडिडेट बताया.

DUSHYANT GAUTAM ATTACK ON CONGRESS
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव पर बोले दुष्यंत गौतम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 6:03 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 6:09 PM IST

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव पर बोले दुष्यंत गौतम

हल्द्वानी: 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. आज नामांकन के अंतिम तिथि के साथ पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने प्रचार प्रसार को भी तेज कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट को फिर से जीतने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा रही है. वहीं कांग्रेस भी इस सीट को जीतने का दावा कर रही है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उत्तराखंड में लोकसभा की पांचो सीटें जीतने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड लोकसभा की पांच सीटों पर कांग्रेस के उतारे गये प्रत्याशियों को डमी कैंडिडेट बताया.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा उत्तराखंड की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 5 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने 5 लाख से अधिक वोटो से जीतने का संकल्प लिया है. इस संकल्प को जनता ने भी अब अपने हाथों में ले लिया है. दुष्यंत गौतम ने कहा बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार के नारे को पूरा करने पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशियों पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में डमी कैंडिडेट खड़े किये हैं.

दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस ने ऐसा कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है जो दमदार हो. उन्होंने कहा कांग्रेस ने मजबूरी में अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया है. दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस को भी पता है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हो रही है.
उन्होंने कहा नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट पर पार्टी ने फिर से विश्वास जताया है. उन्होंने बताया अजय भट्ट पिछले चुनाव में करीब 3.50 लाख लाख वोटों से जीते थे. इस बार ये अंतर 5 लाख से ऊपर का होना है.

Last Updated : Mar 27, 2024, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details