हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP प्रवक्ता रणधीर शर्मा की सीएम सुक्खू को नसीहत, अपने पद की गरिमा का रखें ख्याल, तथ्यों पर करें बात - Randhir Sharma - RANDHIR SHARMA

BJP spokesperson Randhir Sharma: भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर पलटवार किया है. रणधीर शर्मा ने कहा कि सीएम चुने हुए विधायकों के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

BJP spokesperson Randhir Sharma
भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 4:53 PM IST

शिमला: कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए 6 पूर्व विधायकों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार तीखा जुबानी हमला बोल रहे हैं और अलग-अलग नामों की संज्ञा देकर इन नेताओं और भाजपा पर हमला बोला जा रहा है. जिसको लेकर भाजपा ने सीएम पर पलटवार किया है. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चुने हुए विधायकों के लिए अपमानित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उनकी पद की गरिमा के खिलाफ है. मुख्यमंत्री को इस तरह की अमर्यादित भाषा शोभा नहीं देती है. कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री प्रमाण के साथ बात करें.

'उप चुनावों से डरे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू'

भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 15 महीने के कार्यकाल में अपने विधायकों को संतुष्ट नहीं कर पाए और विधायकों को अपमानित करते रहे. जिसके चलते 6 बागी विधायकों ने कांग्रेस सरकार का दामन छोड़ भाजपा को समर्थन दिया और कुछ और विधायक भी भाजपा के संपर्क में हैं और पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. सरकार अल्पमत में चल रही है और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू उपचुनावों से घबरा गए हैं. भाजपा सभी सीटों पर उपचुनाव जीतेगी.

'इस्तीफे स्वीकार न करना अंसवैधानिक'

रणधीर शर्मा ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार न करना असंवैधानिक है. विधायकों ने स्वेच्छा से व्यक्तिगत रूप से पेश होकर विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दिया है. ऐसे में इस्तीफा स्वीकार करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस सरकार चुनावों से घबरा गई है, इसलिए इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है और विधायकों को धरने पर बैठना पड़ रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र और वर्ग के लिए काम किया है जिससे प्रभावित होकर देश भर में लोग और दूसरी पार्टी के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के देहांत पर घर पहुंची प्रतिभा सिंह, परिवार को बंधाया ढांढस - TEK CHANDRA Dogra

ABOUT THE AUTHOR

...view details