शिमला: कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए 6 पूर्व विधायकों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार तीखा जुबानी हमला बोल रहे हैं और अलग-अलग नामों की संज्ञा देकर इन नेताओं और भाजपा पर हमला बोला जा रहा है. जिसको लेकर भाजपा ने सीएम पर पलटवार किया है. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू चुने हुए विधायकों के लिए अपमानित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उनकी पद की गरिमा के खिलाफ है. मुख्यमंत्री को इस तरह की अमर्यादित भाषा शोभा नहीं देती है. कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री प्रमाण के साथ बात करें.
'उप चुनावों से डरे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू'
भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 15 महीने के कार्यकाल में अपने विधायकों को संतुष्ट नहीं कर पाए और विधायकों को अपमानित करते रहे. जिसके चलते 6 बागी विधायकों ने कांग्रेस सरकार का दामन छोड़ भाजपा को समर्थन दिया और कुछ और विधायक भी भाजपा के संपर्क में हैं और पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. सरकार अल्पमत में चल रही है और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू उपचुनावों से घबरा गए हैं. भाजपा सभी सीटों पर उपचुनाव जीतेगी.