सीकर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश के भाजपा नेता मंगलवार को स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की नामांकन सभा में भाग लेने के लिए सीकर आए. यहां मुख्यमंत्री शर्मा ने रामलीला मैदान में नामांकन सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी वीरों, किसानों और सैनिकों की धरती है. यहां कई सालों से यमुना जल के लिए मांग थी, जिसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में पूरा किया है.
अपने संबोधन से पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने खाटूश्यामजी, जीणमाता, सालासर बालाजी और सांगलिया धूणी को प्रणाम करते हुए कहा कि सीकर वो धरती है, जहां पर भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जाटों को आरक्षण देने की शुरुआत की थी. इसी धरती से पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और देश के उपराष्ट्रपति रहे स्व. भैंरो सिंह शेखावत ने अंत्योदय योजना शुरू की थी.
कार्यक्रम के दौरान एक मंज पर भाजपा नेता यमुना जल समझौते का किया जिक्र : भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में उन्होंने कहा कि झुंझुनूं के कांग्रेसी नेता कभी भी नहीं चाहते थे कि यहां पर यमुना का पानी आए, क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को ठगने का काम किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री रहे स्व. भैंरो सिंह शेखावत ने 1994 में यमुना के पानी के लिए पहला पत्र केंद्र सरकार को लिखा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा शेखावाटी में सालों से चली आ रही शुद्ध पेयजल और सिंचाई के लिए पानी को मांग को पूरा करने का काम किया है.
पढ़ें :नामांकन से पहले कांग्रेस की बैठक में एकजुटता पर जोर, खाचरियावास दिया ये नारा - 1st Day Nominations
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां के लिए पानी की मांग रखी और उन्होंने तुरंत हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात करके शेखावाटी के लिए यमूना जल समझौता करने के लिए कहा और 17 फरवरी को समझौता हो गया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार, तुष्किरण, आतंकवाद था, 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब देश को इनसे मुक्ति मिली है. अपने भाषण में भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही पेपर माफियाओं के लिए एसआईटी का गठन कर दिया और अब तक 65 से अधिक लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही गेहूं की खरीद का एमएसपी मूल्य बढ़ाया है. किसानों की सम्मान निधि बढ़ाई है, पेट्रोल-डीजल की दरों में कमीं की है. ऐसे करके भाजपा अपने वो सभी वादे पूरे करेगी जो जनता से किया है.
भाजपा की रैली में लोगों की भीड़... मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हैं - दीया कुमारी : सीकर में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक सफल और विकसित राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में यहां से स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को सर्वाधिक वोटों से जीताकर संसद में भेजना है. तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने के बाद भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावाटी को पानी देकर अपना वादा निभाया है.
सीकर की सभा को भाजपा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, जिले के प्रभारी गौतम दक, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए लालायित है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को स्वयं को ही उम्मीदवार मानते हुए कार्य करना है और घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करना है.