रांची:झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे वैसे आरोप-प्रत्यारोप की धार पैनी होती जा रही है. अब फिल्मों के नाम लेकर निशाने साधे जा रहे हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर गैंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्यों का जमावड़ा लगता था.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन के कब्जे वाली 8.86 एकड़ की बेनामी जमीन से जुड़े अवैध कागजात बनाने में मदद करने के आरोपी इरशाद, अफसर अली, इम्तियाज, सद्दाम, ताल्हा और फैयाज की सीएम आवास में एंट्री की खुली छूट थी. उन्होंने झामुमो से पूछा है कि क्या यह बात सही है कि रात 8 बजे के बाद इन लोगों के सीएम आवास पहुंचने पर सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया जाता था. प्रतुल ने एजेंसियों से आग्रह किया कि उस समय के सुरक्षा पदाधिकारी को बुलाकर इस मुद्दे पर जानकारी ली जाए, क्योंकि अब तक सीसीटीवी फुटेज को नष्ट कर दिया गया होगा.
प्रतुल शाहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप है कि सरकार की शह पर राज्य में गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर गैंग्स ऑफ़ छोटानागपुर काम कर रहा है, जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के कई अन्य बड़े नेताओं को जमीन कब्जा करने के लिए कागजात बनाने में मदद करता था. भाजपा का आरोप है कि झारखंड में लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद चल रहा था. प्रतुल का कहना है कि लैंड जिहादी गैंग ने जगन्नाथपुर के कचनार टोली की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया. इसमें भी गठबंधन से जुड़े जाकिर का नाम आया.
जाकिर के साथ मुबारक खान, शमीम खान,इकबाल, नासिर इकराम, अब्दुल, सलीम, राशिद ,हुसैन ,मंजूर और अनवर को भी अभियुक्त बनाया गया है. प्रतुल ने कहा कि जिस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट वन और पार्ट 2 में सेना और सरकार की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है . उससे साफ है कि इनको कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.
बेचे गये युवाओं के सपने- प्रतुल
प्रतुल शाहदेव का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में सिर्फ जमीन की डकैती नहीं हुई बल्कि युवाओं के रोजगार पर भी डाका डाला गया. विनोद और हेमंत सोरेन के बीच व्हाट्सएप चैट से इसका खुलासा हुआ है. यह ईडी के चार्जशीट का भी हिस्सा है. 25-25 लाख में युवाओं के सपनों को बेचने का कार्य हुआ है.
बड़े राज खोल सकती है अंतु तिर्की की डायरी- प्रतुल