रांची:राज्य में एक ओर जहां आज रांची में बड़ा कार्यक्रम कर सीएम हेमंत सोरेन "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" की बढ़ी राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर कर "जो कहा-सो किया" का नारा बुलंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गोगो दीदी योजना को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के नेताओं पर प्रस्तावित "गोगो दीदी योजना के नाम पर जनता से पैसे वसूले जाने के आरोप लगाया है. इस मामले में दोनों दलों के नेता आमने-सामने हैं.
आरोप साबित करें झामुमो के नेताः शिवपूजन पाठक
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि "गोगो दीदी योजना" को लेकर झामुमो नेता ने जो आरोप लगाए हैं उसे वह साबित करें, अन्यथा भाजपा कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगी.
वादे याद दिलाने पर झामुमो में बौखलाहट
शिवपूजन पाठक ने कहा कि दरअसल जनता से बड़े-बड़े और झूठे वादे कर सत्ता में दोबारा आयी हेमंत सोरेन की पार्टी के नेता बौखलाए हुए हैं. शिवपूजन पाठक ने कहा कि जब झामुमो को उनके वादे याद दिलाये जाते हैं कि 450 रुपये में गैस सिलेंडर, किसानों को धान का 3200 रुपये प्रति क्विंटल की राशि कब मिलेगी तो वह बौखला जाते हैं.भाजपा नेता ने कहा कि झामुमो के नेता बताएं कि कितनी राशि ली गई, किसने राशि ली और कहां-कहां चुनाव में उसका उपयोग हुआ?
झामुमो अपने बयान पर अडिगः मनोज पांडेय
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी द्वारा झामुमो पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा कानूनी कार्रवाई करें, लेकिन जो आरोप झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष ने लगाए हैं उस पर कार्रवाई भी होगी और भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने गोगो दीदी के नाम पर जो राशि वसूली है उसकी रिकवरी भी होगी. मनोज पांडेय ने कहा कि भाजपा कोई कोर्ट नहीं है, जहां वह आरोपों के सबूत पेश करेंगे.