सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गया है. एक तरफ जहां पहले ही दिन एनडीए के जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. तो वहीं, सोमवार 29 अप्रैल को भाजपा के बागी श्याम नंदन किशोर प्रसाद ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
सीतामढ़ी शहर में रोड शो किया: भाजपा के जिला अध्यक्ष ने बागी तेवर दिखाते हुए अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पूर्व जिला मुख्यालय डुमरा से रैली निकाली. सााथ ही सीतामढ़ी शहर में रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ मौजूद दिखा. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी ने आम लोगों से समर्थन करने की अपील की.
जय श्री राम नारा लगाते दिखे समर्थक: इतना ही नहीं रोड शो में निर्दलीय प्रत्याशी के साथ समर्थक जय श्री राम के नारे लगाते दिखे. रैली करते हुए श्याम नंदन किशोर प्रसाद मां जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम पहुंचे. जहां उन्होंने मां जानकी की पूजा अर्चना की. उसके बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जिला मुख्यालय डुमरा पहुंचे. जहा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे इस लोकसभा सीट को जीतकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे.
देवेश चंद्र ठाकुर ने पहले भरा पर्चा: बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को एनडीए के जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जमा खान, विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप राय, विधान परिषद सदस्य रेखा कुमारी, देवेंद्र साह सहित कई नेता मौजूद रहे थे.
इसे भी पढ़े- सीतामढ़ी में जदयू प्रत्याशी ने किया नामांकन, सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री रहे मौजूद - Lok Sabha Election 2024