नूंह में बीजेपी की रैली: सीएम नायब सैनी ने सूबे की सभी 10 लोकसभा सीट पर किया जीत का दावा नूंह: रविवार को नूंह में बीजेपी ने विजय संकल्प रैली का आयोजन किया. रैली में जनता को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा के अंदर डबल इंजन की सरकार ने खूब काम किए हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश के विकास की नई गाथा लिखी है. उन्होंने टारगेट दिया है कि 2047 तक विकसित भारत बनाने का काम किया जाएगा. लोग लंबे समय से समस्याओं से जूझ रहे थे. जिन्हें डबल इंजन की सरकार ने दूर किया.
नूंह में बीजेपी की विजय संकल्प रैली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आज योजनाओं का लाभ डायरेक्ट लोगों तक पहुंच रहा है, लोगों में भी सरकार के प्रति एक उत्साह है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री दिल्ली बैठकर बोलते थे, कि मैं 1 रुपया भेजता हूं और 15 पैसे मौके पर पहुंचता है. पीएम नरेंद्र मोदी 1 रुपया भेजते हैं, तो सवा रुपये डबल इंजन की सरकार ने खर्च किया.
सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया: लोगों के वेलफेयर के ऊपर खर्च किया है. इन 10 वर्षों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है. अगर किसी की दुर्घटना होती है, तो उसका इलाज करने के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा सरकार के द्वारा दी गई है. महिलाएं पहले दूरदराज क्षेत्र से पानी लेने जाती थी, लेकिन अलग मंत्रालय बनाया और घर के अंदर हर घर नल और स्वच्छ जल पहुंचाने की व्यवस्था की.
सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना:मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि 2014 से पहले का मेवात देख लीजिए और 2014 के बाद का देख लीजिए, आपको एक स्पष्ट अंतर दिखाई देगा. कांग्रेस समस्या को समस्या बनाकर लोगों को डराकर वोट लेने का काम करती रही है. उससे कहीं ना कहीं विकास के अंदर बाधा उत्पन्न हुई है. गरीबी हटाने के नारे तो कांग्रेस जरूर देती थी, लेकिन गरीबी नहीं हटी, गरीब लगातार गरीब होता चला गया.
कांग्रेस के समय में अगर एक व्यक्ति को भी नौकरी देनी होती थी, तो पूरा गांव निकलता था. अधिकारियों के कई चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिलती है. सीएम ने लोगों से अपील की वो हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जिताने का काम करें.