सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने जताया जनता का आभार, बोले- क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता - CM Mohan Yadav Interview
अमरवाड़ा में जीत मिलने के बाद सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने जनता का आभार जताया. इस दौरान सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा से ईटीवी भारत ने बात की.
सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने जताया जनता का आभार (ETV Bharat)
छिंदवाड़ा। बीजेपी ने एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगाई है. बीजेपी ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी धीरन शाह को हराया है. जीत के बाद बीजेपी मंगलवार को छिंदवाड़ा में विजयी यात्रा निकाल रही है, जहां सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जनता का आभार जताने पहुंचे. इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से ईटीवी भारत ने बात की.
सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत से बात की (ETV Bharat)
अमरवाड़ा की जीत ने लिखी विकास की नई इबारत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सुशासन का अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जीत विकास की नई इबारत लिखेगी. जनता जो जीत हमें दी है, हम उसका आभार जताने आए हैं. सीएम ने कहा कि हमने जनता से जो वादे किए हैं, विकास के जो मुद्दे रखे हैं, वह सब पूरा करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. सीएम ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश और इस क्षेत्र की जनता का पूरा ख्याल रखेंगे. चुनाव के बाद सब हमारे लिए बराबर हैं. सीएम ने कहा कि संगठन और सरकार मिलकर विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने जताया जनता का आभार (ETV Bharat)
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता का पीएम मोदी पर अथाह विश्वास है. पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव की गरीब कल्याण की योजनाओं की सोच को जनता ने आशीर्वाद दिया है. बीजेपी संगठन हर बूथ पर चुनाव लड़ रहा था, पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की जीत ने ये बता दिया है, कि जनता पीएम मोदी के साथ है. वहीं कमलेश शाह के मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी बहुत समय है, विकास हमारी प्राथमिकता है. मंत्रिमंडल कब विस्तार होगा, ये समय आने पर बता दिया जाएगा. बता दें विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 16 बाद जीत हासिल की है. लोकसभा चुनाव में भी छिंदवाड़ा में बीजेपी सांसद की जीत मिली. वहीं अमरवाड़ा उपचुनाव में एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए, उन्हें जनता ने जिताया है. जिसका आभार करने दोनों दिग्गज आज छिंदवाड़ा पहुंचे.