रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार रांची दौरे पर आ रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अब होटल में नहीं रहेंगे बल्कि उन्हें पार्टी ने एक आवास मुहैया कराया है. राजधानी के सहजानंद चौक स्थित बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के आवास में हिमंता ठहरेंगे. हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एच- 114 में बने इस बहुमंजिली इमारत में विधानसभा चुनाव तक इनका प्रवास होगा.
गौरतलब है कि असम के सीएम को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया है जिसके बाद से वे सांगठनिक कार्यों से रांची आते रहते हैं. इधर विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए भी जल्द आवास की व्यवस्था की जाएगी. बीजेपी प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी सहमति लेकर तय किया जायेगा.
पूर्व में भी बीजेपी प्रभारी को मिलती रही है आवास की सुविधा
ऐसा नहीं है कि पहली बार बीजेपी के द्वारा यह व्यवस्था की गई है बल्कि इससे पहले भी चुनाव प्रभारी, सह प्रभारियों एवं अन्य नेताओं के लिए होटल के बजाय चुनाव के वक्त निजी आवास की सुविधा मुहैया कराई जाती रही है. इधर हिमंता बिस्वा सरमा रांची में जिस आवास में रह रहे हैं वह सुरक्षा एवं ट्रैफिक दृष्टिकोण से काफी उचित माना गया है.
मुख्य मार्ग होने के साथ-साथ एक किलोमीटर के अंदर बीजेपी प्रदेश कार्यालय का होने से चुनावी गतिविधि में आसानी से वे शामिल हो सकते हैं. फिलहाल झारखंड में कमल खिलाने की बड़ी जिम्मेदारी के साथ कैंप कर रहे हिमंता कभी असम तो कभी दिल्ली और अधिकाधिक समय झारखंड में देने में लगे हैं.
हिमंता के टारगेट में राहुल और हेमंत