ETV Bharat / state

धनबाद के होटल में नशे में धुत्त युवकों ने मचाया उपद्रव, कर्मचारी हुए घायल, पुलिस को देख भागे - HOTEL OWNER BEATEN NOT GIVING ROOM

धनबाद के एक होटल में कुछ मनचलों ने जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

hotel-owner-beaten-after-room-not-allow-in-dhanbad
घटना के बाद के बाहर मौजूद लोग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2024, 12:49 PM IST

धनबाद: नशे में धुत्त 10-15 की संख्या में आए मनचले युवकों ने रविवार की देर शाम चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित होटल पटियाला को रणक्षेत्र में तब्दील कर दिया. युवकों ने होटल संचालक के साथ-साथ होटल के कर्मियों से जमकर मारपीट की, साथ ही तोड़फोड़ भी की. हालांकि चिरकुंडा पुलिस और कुमारधुबी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया. पुलिस को देख मौके से मनचले युवक वहां से भागने में सफल हो गए. जबकि उनमें से एक चिरकुंडा पुलिस की गिरफ्त में बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार होटल बुकिंग के नाम पर कुछ युवक मुगमा और निरसा से आए थे. नशे में रहने के कारण और आईडी नहीं दिए जाने के कारण होटल संचालक ने कमरा देने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए युवकों ने कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में होटल पहुंच करर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की, साथ ही पत्थरबाजी भी की. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वहां का माहौल रणक्षेत्र जैसा हो गया था.

घटना की जानकारी देते हुए होटल मालिक व थाना प्रभारी (ईटीवी भारत)

पुलिस को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. खुद चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय और कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. हालांकि पुलिस के समक्ष ही मारपीट एवं पत्थरबाजी की घटना चल रही थी. बाद में सीआईएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे उसके बाद हालात पर काबू पाया गया.

इधर होटल संचालक मनबीर ने बताया कि कुछ युवक नशे की हालत में होटल पहुंच रूम देने की बात कर रहे थे. हमने जब रूम देने से मना किया तो वो सभी मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि जानकारी मिली की यहां कुछ युवकों ने आकर मारपीट की घटना को अंजाम देने का काम किया है. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी लोग भाग चुके थे. पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कोयलांचल में मारपीट के वायरल वीडियो पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू!

गिरिडीह में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, पुलिस ने शुरू की जांच

पलामू में रंगदारी के रूप में मुफ्त की शराब, मना करने पर सेल्समैन को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल

धनबाद: नशे में धुत्त 10-15 की संख्या में आए मनचले युवकों ने रविवार की देर शाम चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित होटल पटियाला को रणक्षेत्र में तब्दील कर दिया. युवकों ने होटल संचालक के साथ-साथ होटल के कर्मियों से जमकर मारपीट की, साथ ही तोड़फोड़ भी की. हालांकि चिरकुंडा पुलिस और कुमारधुबी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया. पुलिस को देख मौके से मनचले युवक वहां से भागने में सफल हो गए. जबकि उनमें से एक चिरकुंडा पुलिस की गिरफ्त में बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार होटल बुकिंग के नाम पर कुछ युवक मुगमा और निरसा से आए थे. नशे में रहने के कारण और आईडी नहीं दिए जाने के कारण होटल संचालक ने कमरा देने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए युवकों ने कुछ देर बाद दर्जनों की संख्या में होटल पहुंच करर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की, साथ ही पत्थरबाजी भी की. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वहां का माहौल रणक्षेत्र जैसा हो गया था.

घटना की जानकारी देते हुए होटल मालिक व थाना प्रभारी (ईटीवी भारत)

पुलिस को शांत कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. खुद चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय और कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. हालांकि पुलिस के समक्ष ही मारपीट एवं पत्थरबाजी की घटना चल रही थी. बाद में सीआईएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे उसके बाद हालात पर काबू पाया गया.

इधर होटल संचालक मनबीर ने बताया कि कुछ युवक नशे की हालत में होटल पहुंच रूम देने की बात कर रहे थे. हमने जब रूम देने से मना किया तो वो सभी मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि जानकारी मिली की यहां कुछ युवकों ने आकर मारपीट की घटना को अंजाम देने का काम किया है. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी लोग भाग चुके थे. पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कोयलांचल में मारपीट के वायरल वीडियो पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू!

गिरिडीह में जमीन विवाद में हिंसक झड़प, पुलिस ने शुरू की जांच

पलामू में रंगदारी के रूप में मुफ्त की शराब, मना करने पर सेल्समैन को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.