पलामू: इस विधानसभा चुनाव में छतरपुर विधानसभा सीट काफी चर्चा में रही. यहां पक्ष और विपक्ष की लड़ाई के बीच इंडिया गठबंधन के राजद और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला हो गया, जिसे लोग दोस्ताना संघर्ष का नाम दे रहे थे. इस बीच छतरपुर से नवनिर्वाचित विधायक राधाकृष्ण किशोर ने राजद प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाया है. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि छतरपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी भाजपा की जगह उन्हें हराने के लिए ताकत लगा रहे थे.
जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्हें छतरपुर की जनता का अपार समर्थन मिला है. छतरपुर विधानसभा के सभी वर्गों का वोट उन्हें प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि छतरपुर विधानसभा सीट पर दो मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जा रही थी. राष्ट्रीय जनता दल इंडिया घटक दल का हिस्सा है, जिनके प्रत्याशी भाजपा को हराने से ज्यादा राधाकृष्ण किशोर को हराने में ताकत लगा रहे थे.
दरअसल, छतरपुर विधानसभा सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने आखिरी वक्त में अपने उम्मीदवार उतारे थे. जिसपर झामुमो ने कांग्रेस प्रत्याशी की मदद करने का फैसला लिया था. इस सीट पर भाजपा ने पुष्पा देवी को मैदान में उतारा था. वहीं, इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद ने अपने प्रत्याशी विजय राम और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर को खड़ा किया था. वहीं, समाजवादी पार्टी से ममता भुईयां भी चुनाव लड़ी थी. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर विधायक चुने गए.
कांग्रेस ने छतरपुर सीट 20 वर्षों के बाद हासिल की है. कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर ने भारतीय जनता पार्टी की पुष्पा देवी को 736 वोटों से हराया है. राधाकृष्ण किशोर को कुल 71857 और पुष्पा देवी को 71121 वोट मिले हैं. जबकि राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी विजय राम को 20963 वोट मिला है. राधाकृष्ण किशोर छतरपुर से छठी बार प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले वह पांच बार छतरपुर से विधायक रह चुके हैं. साल 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर छतरपुर से चुनाव लड़े थें और जीत हासिल की थी. बता दें कि पलामू में पांच विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन सिर्फ एक सीट ही जीत सकी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पांकी, छतरपुर और हुसैनाबाद में क्या बना समीकरण! जानें, कहां और किसने किया खेल
ये भी पढ़ें: झारखंड में बोले तेजस्वी यादव- बिहार में हमारे चचवे को कर लिया हाईजैक, बीजेपी सिर्फ जोड़ तोड़ कर बना सकती है सरकार