ETV Bharat / state

आईपीएस अंजनी अंजन को मिला गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक, नक्सलियों के खिलाफ अभियान ऑक्टोपस का किया था नेतृत्व - IPS ANJANI ANJAN

नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए झारखंड के आईपीएस अंजनी अंजन को गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया गया है.

Home Minister Medal
आईपीएस अंजनी अंजन को गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित करते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 9:32 PM IST

पलामूः झारखंड के तेज तर्रार आईपीएस अंजनी अंजन को गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक मिला है. वर्तमान में अंजनी अंजन पलामू एसीबी एसपी के पद पर तैनात हैं. इससे पूर्व अंजनी अंजन लातेहार में एसपी के पद पर तैनात थे. रांची में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आईपीएस अंजनी अंजन को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया है.

ऑक्टोपस अभियान चलाने के लिए मिला पदक

आईपीएस अंजनी अंजन को लातेहार के इलाके में माओवादियों के खिलाफ सबसे सफल अभियान ऑक्टोपस चलाने के लिए पदक दिया गया है. अंजनी अंजन के नेतृत्व में बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान ऑक्टोपस चलाया गया था. बूढ़ापहाड़ की इलाके में अभियान ऑक्टोपस 2022-23 में चलाया गया था. इस अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी. सुरक्षबलों ने माओवादियों के ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ापहाड़ पर कब्जा किया था. इस अभियान का नेतृत्व अंजनी अंजन कर रहे थे. उस दौरान कई बड़े माओवादी पकड़े गए थे. साथ ही कई ने आत्मसमर्पण किया था.

बूढापहाड़ को कराया गया था नक्सल मुक्त

अभियान ऑक्टोपस सितंबर 2022 में शुरू हुआ था और जनवरी 2023 में बूढापहाड़ कब्जे के साथ खत्म हुआ था. 27 जनवरी 2023 को बूढ़ापहाड़ पर पहली बार सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे थे. बूढ़ापहाड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सबसे सफल अभियान मानती है. पूरे देश में बूढ़ापहाड़ मॉडल को अपनाया जा रहा है और माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

पलामूः झारखंड के तेज तर्रार आईपीएस अंजनी अंजन को गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक मिला है. वर्तमान में अंजनी अंजन पलामू एसीबी एसपी के पद पर तैनात हैं. इससे पूर्व अंजनी अंजन लातेहार में एसपी के पद पर तैनात थे. रांची में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आईपीएस अंजनी अंजन को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गृह मंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से सम्मानित किया है.

ऑक्टोपस अभियान चलाने के लिए मिला पदक

आईपीएस अंजनी अंजन को लातेहार के इलाके में माओवादियों के खिलाफ सबसे सफल अभियान ऑक्टोपस चलाने के लिए पदक दिया गया है. अंजनी अंजन के नेतृत्व में बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान ऑक्टोपस चलाया गया था. बूढ़ापहाड़ की इलाके में अभियान ऑक्टोपस 2022-23 में चलाया गया था. इस अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी. सुरक्षबलों ने माओवादियों के ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ापहाड़ पर कब्जा किया था. इस अभियान का नेतृत्व अंजनी अंजन कर रहे थे. उस दौरान कई बड़े माओवादी पकड़े गए थे. साथ ही कई ने आत्मसमर्पण किया था.

बूढापहाड़ को कराया गया था नक्सल मुक्त

अभियान ऑक्टोपस सितंबर 2022 में शुरू हुआ था और जनवरी 2023 में बूढापहाड़ कब्जे के साथ खत्म हुआ था. 27 जनवरी 2023 को बूढ़ापहाड़ पर पहली बार सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे थे. बूढ़ापहाड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सबसे सफल अभियान मानती है. पूरे देश में बूढ़ापहाड़ मॉडल को अपनाया जा रहा है और माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

आईपीएस माइकल राज, विजयालक्ष्मी सहित 12 पुलिस वालों को सराहनीय सेवा पदक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की घोषणा - COMMENDABLE SERVICE MEDAL TO POLICE

झारखंड की लेडी सिंघम को राज्यपाल ने किया सम्मानित, नक्सलियों के गढ़ में 30 वर्षों के बाद कराया शांतिपूर्ण चुनाव - PALAMU SP RISHMA RAMESHAN

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने फहराया तिरंगा, कहा- नक्सलवाद, साइबर क्राइम पर हो रहा बड़ा प्रहार - DGP HOISTED THE FLAG IN RANCHI

झारखंड पुलिस की वीरता को सम्मान, गढ़वा एसपी समेत आठ को वीरता पदक, पहली बार फायर सर्विस को भी गैलेंट्री मेडल - Gallantry Awards 2024 - GALLANTRY AWARDS 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.