दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जल संकट पर आज भी सड़कों पर BJP, सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा- सरकार की काम करने की नीयत नहीं - BJP Protest against water crisis - BJP PROTEST AGAINST WATER CRISIS

BJP Protest against water crisis in Delhi: दिल्ली भाजपा ने पानी संकट को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जल संकट पर दिल्ली में आज भी BJP का जगह-जगह प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन के शामिल भाजापा नेताओं का कहना है कि AAP पानी की कालाबाजारी कर रही हैं. अगर चोरी, कालाबाजारी और लीकेज बंद हो जाए तो दिल्ली को पानी मिलेगा..."

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 17, 2024, 1:09 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली मेंगहराते जल संकट को लेकर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली जल संकट काफी तेजी से गंभीर रूप धारण करता नजर आ रहा है. भाजपा इस जल संकट को केजरीवाल सरकार की लापरवाही और जल बोर्ड का भ्र्ष्टाचार करार दे रही है. इसी कड़ी में आज भी भाजपा के सभी सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उनका कहना है कि, "केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण पानी की किल्लत हो रही है. भाजपा जनता की आवाज बनकर सड़कों पर उतरी है. दिल्ली की भ्रष्ट केजरीवाल सरकार की वजह से पानी की कमी हुई है."

मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर अरविंद केजरीवाल की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. यही नहीं भाजपा के सभी सातों सांसद अपने-अपने क्षेत्र में विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लक्ष्मी नगर चौक पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दुर्गापुरी चौक पर सांसद मनोज तिवारी, संगम विहार में सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, द्वारका में कमलजीत सहरावत, करोल बाग में योगेंद्र चंदोलिया, चांदनी चौक में प्रवीण शंकर कपूर प्रदर्शन में मौजूद रहे.

टैंकर माफिया को केजरीवाल सरकार प्रोत्साहित कर रही है: भाजपा

प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "...केजरीवाल सरकार की काम करने की नीयत नहीं है, एक दशक से केजरीवाल सरकार यहां सत्ता में है लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया है. दिल्ली जल बोर्ड का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर चरमराती अवस्था में है, दिल्ली में ऐसा लगता है कि गैरकानूनी टैंकर माफिया को केजरीवाल सरकार प्रोत्साहित कर रही है... दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के नियंत्रण में हैं, दिल्ली की जनता को पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है"

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "पानी की चोरी हो रही है. अरविंद केजरीवाल और उनके नेता पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं. अगर चोरी, कालाबाजारी और लीकेज बंद हो जाए तो दिल्ली को पानी मिलेगा..."

वहीं, भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "पानी का संकट कोई नया नहीं है, पिछले 10 सालों से जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार है हर साल यह संकट आता है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब हर साल यह संकट आता है तो उन्होंने इसका स्थाई समाधान क्यों नहीं निकाला?... वे चाहते हैं कि यह मुद्दा जीवित रहे और वे आरोपों की राजनीति कर पाएं..."

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल संकट को लेकर भाजपा का मटका फोड़ प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग

बीजेपी ने 14 स्थानों पर किया था मटका फोड़ प्रदर्शन

गौरतलब है कि, पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. दिल्ली भाजपा ने तरफ रविवार को भी पानी की किल्लत के विरोध में 14 स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई जगह प्रदर्शन में सांसद मनोज तिवारी ने भाग लिया. प्रदर्शन से पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह संकट पहली बार नहीं आया है. दिल्ली के लोग पूरे साल नल खोलते हैं तो उसमें से दूषित पानी ही आता है. अतिशी किसको झूठ बोलना चाहती हैं. वह खुद को क्यों धोखा दे रही हैं.

यह भी पढ़ें-जलमंत्री आतिशी दे रहीं खुद को धोखा, लोगों को नहीं चाहिए झूठ बोलने वाली सरकार: मनोज तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details