शिमला:दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर हिमाचल की सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है. वहीं, बीजेपी ने भी इस मौके पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. इस दिन पूरे प्रदेश में बीजेपी धरना प्रदर्शनों का आयोजन करेगी. इसके साथ ही 11 दिसंबर को ही बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में राज्यपाल से मिलेगा और उन्हें सरकार के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपेंगा
हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतपाल सत्ती, हर्ष महाजन, इंदु गोस्वामी, सिकंदर कुमार सहित सभी बड़े नेता इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे. भाजपा के सभी विधायक, संसद भी इन धरना प्रदर्शनो में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि भाजपा राज्यपाल को कांग्रेस सरकार की खामियों पर एक बुकलेट दे सकता है.
10 दिसंबर को शिमला में महाधरना
बता दें कि भाजपा पूरे प्रदेश भर में सुक्खू सरकार के खिलाफ जिला स्तरीय धरना प्रदर्शनों का आयोजन करेगी. ये धरना प्रदर्शन 7 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. इन प्रदर्शनों में भाजपा का समस्त नेतृत्व प्रदर्शनों का नेतृत्व करेगा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल चारों संसदीय क्षेत्रों का प्रवास करेंगे. धरनों के माध्यम से कांग्रेस सरकार की नीतियों की आलोचना करेंगे. 10 दिसंबर को शिमला में महाधरना होगा, जिसमें 8 विधानसभा क्षेत्र अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे अगर एक मंडल से 300 का संख्याबल भी आएगा तो इस धरने में 2400 भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे.