नाहन: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस ने देहरा विधानसभा उपचुनाव में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. जिसके बाद से प्रदेश में सियासी पारा हाई है. सीएम की धर्मपत्नी को टिकट देने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बिंदल ने कहा कि पहले तो ये सिर्फ मित्रों की सरकार थी, लेकिन अब पति-पत्नी और मित्रों की सरकार बन गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है, ये सरकार कांग्रेस के लिए भी नहीं है. ये सरकार सिर्फ अपने परिवार और मित्रों के लिए है. हिमाचल की जनता त्रस्त है, लेकिन इन्हें सिर्फ अपनी चिंता है.
चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में तीन विधानसभाओं देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव के बीच सीएम सुक्खू कैबिनेट में देहरा को पुलिस जिला बनाने की घोषणा कर रहे हैं, इससे बड़ी संविधान की उल्लंघना और क्या हो सकती है. चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने कहा कि ये तो संविधान के पन्नों का फाड़कर रद्दी में फैंकने जैसा है और चुनाव आयोग हाथ पर हाथ धर के मूकदर्शक बनकर बैठा है. बिंदल ने लोकसभा चुनावों और विधानसभा उपचुनावों में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया.
'सिर्फ वोट पाने के लिए की जा रही ये घोषणाएं'