बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज पटना दौरे पर जेपी नड्डा, BJP दफ्तर में प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ अहम बैठक - JP Nadda - JP NADDA

JP Nadda Bihar Visit: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर हैं. पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

JP Nadda
बिहार दौरे पर जेपी नड्डा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 12:14 PM IST

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्षजेपी नड्डा पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता मौजूद थे. राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रमों में वह शिरकत करेंगे. इसके साथ ही सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए भी वह प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे.

प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक:जेपी नड्डा की अगुवाई में पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. जहां प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत तमाम मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद और तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (ETV Bharat)

सदस्यता अभियान को लेकर मंथन:इन दिनों देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. जेपी नड्डा इस बैठक में सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर जोर देंगे. माना जा रहा है कि अन्य राज्यों की तुलना में मेंबरशिप ड्राइव की स्पीड काफी कम है. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष आज पटना आए हैं.

पटना एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का स्वागत करते नेता-कार्यकर्ता (ETV Bharat)

21 दिनों में दूसरी बार आए हैं नड्डा: जेपी नड्डा के इस दौरे की अहमियत का अंदाजा इस लिहाज से भी लगाया जा सकता है कि पिछले 21 दिनों में वह दूसरी बार बिहार आए हैं. इससे पहले 7 सितंबर को भी वह बिहार आए थे. उस समय वह पटना के अलावे दरभंगा और मुजफ्फरपुर भी गए थे. वहीं, पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उन्होंने मुलाकात की थी.

नेताओं के साथ जेपी नड्डा की बैठक (ETV Bharat)

बिहार बीजेपी में सब ठीक नहीं?:असल में जब से सम्राट चौधरी को हटाकर दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी की कमान सौंपी गई है, तब से अटकलें लगाई जा रही है कि पार्टी में प्रदेश स्तर पर सब कुछ ठीक नहीं है. इन कयासों को इसलिए भी बल मिल रहा है, क्योंकि दिलीप जायसवाल 26 जुलाई को ही प्रदेश अध्यक्ष बने थे लेकिन 2 महीने बाद भी प्रदेश कमिटी का गठन नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि इसी 'खेमेबाजी' के कारण सदस्यता अभियान में तेजी नहीं आ पा रही है.

Last Updated : Sep 28, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details