बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा का नवरात्र स्पेशल! शक्ति संपर्क यात्रा के जरिए आधी आबादी को साधने की तैयारी - lok sabha election 2024

BJP Shakti Sampark Yatra चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो गया. समापन 17 अप्रैल यानी कि रामनवमी के दिन पर होगा. नवरात्र संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'नौ रातों का समय'. इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान शक्ति यानी की देवी की पूजा की जाती है. भाजपा ने बिहार में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए इस मौके पर नारी शक्ति यानी की आधी आबादी को साधने के लिए रणनीति तैयार की है. पढ़िये, विस्तार से क्या है पार्टी की रणनीति.

भाजपा
भाजपा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 8:25 PM IST

भाजपा की शक्ति संपर्क यात्रा.

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 में वोटरों काे साधने के लिए सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने महिला वोटरों को साधने के लिए नवरात्रि के मौके पर एक अनूठी रणनीति तैयार की है. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से शक्ति संपर्क यात्रा अभियान की शुरुआत की गई. 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता शक्ति संपर्क यात्रा अभियान के तहत आधी आबादी को पीएम मोदी की योजनाओं की जानकारी देंगी.

भाजपा की महिला ब्रिगेड.

घर-घर तक पहुंच रहीं महिला कार्यकर्ताः पटना साहिब के 6 विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम गठित की गई है. महिला कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंच रही हैं. नरेंद्र मोदी सरकार की ऐसी उपलब्धियां जिससे महिलाओं को फायदा पहुंच रहा है उनको बता रही हैं. तमाम महिला कार्यकर्ता पटना साहिब के 6 विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं से संपर्क करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों की महिला केंद्रित योजनाओं के माध्यम से नारी शक्ति के उत्थान और उन्हें स्वाबलंबी बनाने की दिशा में उठाए गए कदम के बारे में जानकारी देंगी.

भाजपा की महिला ब्रिगेड.

बिहार में महिला वोटर हैं निर्णायकः नवरात्र के दौरान अभियान को जोर-जोर से अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. बता दें कि बिहार में महिला वोटरों की भूमिका निर्णायक है. बिहार में कुल 7.64 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ है तो महिला मतदाताओं की संख्या 3.6 करोड़ है. बिहार में 2014 के लोकसभा चुनाव में 26 सीटें ऐसी थीं जहां महिला वोटों की तादाद पुरुष वोटरों की तुलना में अधिक पड़े थे. 2019 के चुनाव के दौरान 32 सीटों पर महिलाओं ने पुरुष मतदांताओं की तुलना में अधिक मतदान किया था.

भाजपा की महिला ब्रिगेड.

महिलाओं को किया जा रहा जागरूक: भाजपा नेत्री शशि बालदिहार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को लेकर हम नवरात्र के दौरान महिलाओं से संपर्क साध रहे हैं सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया कई योजनाएं उनके लिए चलाई जा रही है तमाम योजनाओं के बारे में हम उन्हें बता रहे हैं. भाजपा नेत्री रागिनी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को हम महिलाओं को बता रहे हैं. जिन योजनाओं के लाभ वह नहीं उठा पा रही हैं उसके बारे में भी जागरुक कर रहे हैं.

1

मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रही हैंः भाजपा नेत्री सुमन लता ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को महिलाओं तक पहुंचा रहे हैं. उन्हें उपलब्धियां की सूची के साथ पंपलेट भी दे रहे हैं. जिस योजनाओं का लाभ महिला नहीं ले पाई हैं उसके लिए हम उन्हें जागरूक कर रहे हैं. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सजल झा ने कहा कि तमाम महिलाएं बिहार के लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं. महिला कार्यकर्ता महिलाओं से मिलकर योजनाओं के बारे में उन्हें बता रही हैं. हमने पटना से रथ को रवाना किया है.

Etv Gfx

मोदी सरकार ने महिलओं के लिए किये हैं कामः महिला मतदाता श्यामली देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है. महिलाओं को आरक्षण मिला है कई योजनाओं का लाभ मिला है. उसने बताया कि उसने भी कई योजनाओं का लाभ उठाया. ज्योति देवी कहती हैं कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में महिला सशक्त हुई हैं और कई योजनाओं के लाभ से महिलाओं को आच्छादित किया गया है महिलाओं को आरक्षण की सुविधा मिली है.


"बीजेपी आधी आबादी को साधने के लिए महिला कार्यकर्ताओं को आगे कर रही है. नवरात्र के दौरान महिला कार्यकर्ता महिलाओं से संपर्क कर सरकार की उपलब्धियां को बताएंगी. पुरुषों के मुकाबले महिला वाटर महिला नेताओं से अधिक इंटरेक्ट होती हैं, इस वजह से महिलाओं को मैदान में उतर गया है."- रवि उपाध्याय, राजनीति विश्लेषक

इसे भी पढ़ेंः बिहार में गरजे अमित शाह, बोले- 'कांग्रेस ने 1947 में देश को तोड़ा, अब नहीं तोड़ने देंगे' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, शक्ति वंदन अभियान के जरिए आधी आबादी को साधने की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details