पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 में वोटरों काे साधने के लिए सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने महिला वोटरों को साधने के लिए नवरात्रि के मौके पर एक अनूठी रणनीति तैयार की है. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से शक्ति संपर्क यात्रा अभियान की शुरुआत की गई. 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ता शक्ति संपर्क यात्रा अभियान के तहत आधी आबादी को पीएम मोदी की योजनाओं की जानकारी देंगी.
घर-घर तक पहुंच रहीं महिला कार्यकर्ताः पटना साहिब के 6 विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम गठित की गई है. महिला कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंच रही हैं. नरेंद्र मोदी सरकार की ऐसी उपलब्धियां जिससे महिलाओं को फायदा पहुंच रहा है उनको बता रही हैं. तमाम महिला कार्यकर्ता पटना साहिब के 6 विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाताओं से संपर्क करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों की महिला केंद्रित योजनाओं के माध्यम से नारी शक्ति के उत्थान और उन्हें स्वाबलंबी बनाने की दिशा में उठाए गए कदम के बारे में जानकारी देंगी.
बिहार में महिला वोटर हैं निर्णायकः नवरात्र के दौरान अभियान को जोर-जोर से अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. बता दें कि बिहार में महिला वोटरों की भूमिका निर्णायक है. बिहार में कुल 7.64 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ है तो महिला मतदाताओं की संख्या 3.6 करोड़ है. बिहार में 2014 के लोकसभा चुनाव में 26 सीटें ऐसी थीं जहां महिला वोटों की तादाद पुरुष वोटरों की तुलना में अधिक पड़े थे. 2019 के चुनाव के दौरान 32 सीटों पर महिलाओं ने पुरुष मतदांताओं की तुलना में अधिक मतदान किया था.
महिलाओं को किया जा रहा जागरूक: भाजपा नेत्री शशि बालदिहार ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां को लेकर हम नवरात्र के दौरान महिलाओं से संपर्क साध रहे हैं सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया कई योजनाएं उनके लिए चलाई जा रही है तमाम योजनाओं के बारे में हम उन्हें बता रहे हैं. भाजपा नेत्री रागिनी यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को हम महिलाओं को बता रहे हैं. जिन योजनाओं के लाभ वह नहीं उठा पा रही हैं उसके बारे में भी जागरुक कर रहे हैं.