रांची: झारखंड में बहुमत के साथ सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर विधानसभा चुनाव में उतरी बीजेपी ने एक तरफ बांग्लादेशी घुसपैठ को ट्राइबल सेंटीमेंट से जोड़कर बड़ा मुद्दा बनाया है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के बजाय झारखंड मुक्ति मोर्चा को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है. झारखंड बीजेपी की इन दोनों रणनीति पर काम करने की जिम्मेदारी असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को दी गई है. यही वजह है कि एक तरफ बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा छाया हुआ है. तो वहीं दूसरी ओर जेएमएम के एक से बढ़कर एक नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. चंपाई सोरेन ने जिस तरह से बीजेपी में शामिल होने से पहले अपनी नाराजगी को सार्वजनिक की उसे भुनाने की कोशिश भाजपा करेगी.
जनजातियों के सहारे अपमान का बदला लेने की कोशिश
भाजपा में शामिल हुए चंपाई सोरेन जल्द ही कोल्हान से अपनी यात्रा शुरू करने वाले हैं. एक सितंबर से शुरू होने वाली चंपाई की यह यात्रा कहीं ना कहीं जेएमएम के वोट बैंक में सेंध लगाने का काम करेगी. बताया जा रहा है कि अपने अपमान का बदला लेने चंपाई सोरेन जनजातियों के बीच जाने वाले हैं. इस दौरान वे मैसेज देने का काम करेंगे कि किस तरह उन्हें अपमानित कर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया गया और सोरेन परिवार के इतर कोई भी आदिवासी मुख्यमंत्री नहीं बन सकता.
इसके अलावा उनके साथ हुई जासूसी को भी जनता के बीच मुखरता से रखने की तैयारी की गई है. चंपाई सोरेन कहते हैं कि यात्रा भाजपा के बैनर तले होगा, जिसकी शुरुआत कोल्हान से लेकर संथाल तक होगा. इधर, सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन कहती हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में बिखराव अभी और होगा. जिस तरह से पार्टी के अंदर नाराजगी बढ़ी है, उससे साफ लग रहा है कि कई नेता आने वाले समय में पार्टी छोड़ने जा रहे हैं.