छत्तीसगढ़ में होगा बीजेपी का विस्तार, सर्वसमाज और राजनीतिक दलों के लोग करेंगे भाजपा में प्रवेश - BJP strength will increase
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सदस्यता अभियान जारी है. यहां 23 सितंबर को सर्व समाज और अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीजेपी में प्रवेश करेंगे. जोगी कांग्रेस समेत कई दलों से नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में प्रवेश करेंगे.
छत्तीसगढ़ में बढ़ने वाली है बीजेपी की ताकत (ETV Bharat)
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के तहत 23 सितम्बर को राजधानी में एक भव्य समारोह होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम मेंं सर्वसमाज से जुड़े लोग बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसी दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सहित अन्य दलों के पदाधिकारी भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के संयोजक महेश देवांगन ने इसकी जानकारी दी है.
बीजेपी की बढ़ेगी छत्तीसगढ़ में ताकत: बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर साइंस कॉलेज परिसर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में तैयारियां शुरु हो चुकी है. कार्यक्रम में प्रदेशभर से भारी संख्या में सर्वसमाज के प्रतिनिधियों के साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी की ओर से ये बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है. विकसित भारत 2047 के सपनों को साकार करने के लिए विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा में जुड़ने के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है.
जोगी कांग्रेस को लगेगा झटका: भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान को सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बनाने के लिए अपने सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लक्ष्य देकर जिम्मेदारी सौंपी है.भाजपा सदस्यता अभियान में सर्वसमाज के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों के साथ ही जनता कांग्रेस जोगी समेत अन्य दलों के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इनमें जोगी कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री महेश देवांगन, जोगी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता अविरल सिंह, बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनेश देवांगन, प्रदेश सचिव गजेंद्र देवांगन, सतनाम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजमहंतसुंदर लाल लहरे का नाम शामिल है.
कमल का थामेंगे दामन: इसके अलावा पूर्व विधायक आर के राय, अधिवक्ता संघ रायपुर के अध्यक्ष हितेन्द्र तिवारी एवं पूर्व अध्यक्ष रामनारायण व्यास, युवा नेता सौरभ तिवारी, अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, छत्तीसगढ़ युवा देवांगन समाज प्रभारी एवं ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंदू देवांगन, यादव समाज युवा प्रकोष्ठ सचिव अभिषेक यादव, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के सदस्य महेश देव एवं राम नारायण मानिकपूरी, प्रशांत गोयल, सुखनंदन साहू, तारकेश्वर वर्मा, नारायण मूलचंदानी, सुधीर मग्गु का नाम शामिल है.