रांची: परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए झारखंड दौरे पर भाजपा नेताओं का आना जारी है. आज यानी 26 सितंबर को जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह धनबाद दौरे पर रहेंगे तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जामताड़ा में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान कई जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
बीजेपी सांसद का बयान (ETV BHARAT) झारखंड बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 सितंबर को धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे. इसी दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दोपहर 3 बजे गुमला के सिसई स्थित थाना मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करने वाले हैं. शिवराज सिंह चौहान शाम 5 बजे गुमला में आयोजित रोड शो में भी हिस्सा लेंगे.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का दौरा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जामताड़ा में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे. नई दिल्ली से करीब 11 बजे देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद सबसे पहले वह बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे फिर दोपहर 1:30 बजे जामताड़ा के लिए रवाना होंगे. जामताड़ा के धनुकडीह में आयोजित परिवर्तन यात्रा में भाग लेने के बाद 3:30 बजे देवघर एयरपोर्ट आकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
सांसद रवि किशन 26 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से गुमला के राय डी के मांझा टोली में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके अलावा हजारीबाग के बड़कागांव में दोपहर 2.30 बजे आयोजित परिवर्तन महसभा में भी रवि किशन शामिल होंगे. परिवर्तन यात्रा अब अपने मध्य में पहुंच चुका है, जिसका समापन रांची में भव्य रूप से करने की तैयारी की जा रही है. बीजेपी कार्यालय प्रभारी और सांसद प्रदीप वर्मा कहते हैं कि परिवर्तन यात्रा का समापन समारोह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होना है. इस समापन समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश भाजपा के द्वारा आमंत्रित किया गया है. उनका समय मिलने के बाद आगे की कार्य योजना बनायी जाएगी.
ये भी पढ़ें:'महादेव किरिया... तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा', परिवर्तन यात्रा में गरजे रवि किशन
ये भी पढ़ें:शुभेंदु अधिकारी का यूपी-गुजरात की तरह झारखंड में 'लव जिहाद' कानून लाने का दावा, बोले- हमारे बंगाल की स्थिति ठीक नहीं