नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की मॉडल टाउन स्थित निजी होटल में भाजपा द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. व्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग शामिल हुए. व्यापारी सम्मेलन के दौरान विभिन्न व्यापार मंडलों ने अपनी समस्याएं जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी. इस दौरान व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया और आश्वासन दिया कि व्यापारियों की जो भी समस्याएं है उनका निस्तारण करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
फल फूल रहा उत्तर प्रदेशःमुख्य अतिथि कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, "2017 से पहले प्रदेश में एक भय का माहौल था. जगह-जगह व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता था. फिरौती हफ्ता वसूली जैसी घटनाएं आए दिन सामने आती थी. एक जाति विशेष और एक समाज के लोगों का राज चलता था. जो जमीनों पर कब्जा करते थे. 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से उत्तर प्रदेश फल फूल रहा है. कानून का राज स्थापित हुआ है और व्यापारी खुशहाल हुए हैं."
उपचुनाव से पहले व्यापारियों को साधने में जुटी भाजपा (ETV BHARAT) यह भी पढ़ें-तिहाड़ जेल में विजिटर्स बोर्ड के गठन को लेकर LG और CM आतिशी में टकराव, लिखा पत्र
उपचुनाव में भाजपा ने किया जीत का दावाःमंत्री ने आगे कहा कि आगामी उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर भारी मार्जिन के साथ जीत दर्ज करेगी. जमीनी स्तर पर भाजपा के कार्यकर्ता उपचुनावों को लेकर मजबूती के साथ जुड़े हैं. कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आगामी उपचुनाव में सीधे वैचारिक लड़ाई है. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है. सम्मेलन के दौरान व्यापारियों की सभी समस्याओं को सुना गया और आश्वस्त किया गया कि सरकार जल्द उनका समाधान करेगी.
व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक अनुज मित्तल के मुताबिक, "भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश स्तर पर व्यापारी सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. आज गाजियाबाद में महानगर इकाई के नेतृत्व में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा. जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना साथ ही आश्वासन दिया कि व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-दिल्ली कांग्रेस ने बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, AAP पर साधा निशाना