उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, बीजेपी ने किया प्रदेश मीडिया कार्यशाला का आयोजन

Lok Sabha elections 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इसी कड़ी में देहरादून में भाजपा ने एक दिवसीय प्रदेश मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में पदाधिकारियों को पार्टी की बात जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 9:34 PM IST

बीजेपी ने किया प्रदेश मीडिया कार्यशाला का आयोजन

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा अपनी रणनीतियों को धार देने में जुटी हुई है, ताकि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को एक बार फिर जीतकर हैट्रिक लगा सके. इसी कड़ी में सभी मीडिया प्रभारियों को पूरी तरह से सक्रिय किए जाने को लेकर भाजपा ने आज एक दिवसीय प्रदेश मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में भाजपा ने सभी मीडिया प्रभारियों को आगामी चुनाव को लेकर तमाम निर्देश दिए, ताकि पार्टी की बात जन-जन तक पहुंचाई जा सके.

एक दिवसीय प्रदेश मीडिया कार्यशाला का आयोजन:प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने एक दिवसीय प्रदेश मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया है. इस कार्यशाला में प्रदेश मीडिया के सभी पदाधिकारी, जिलों के मीडिया प्रभारी और सभी मोर्चों के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यशाला में सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और राष्ट्रीय प्रवक्ताओं ने सभी का मार्गदर्शन किया.

बीजेपी जनता को योजनाओं से कराएगी अवगत:मनवीर चौहान ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर किस तरह से संगठन की बातों को आगे रखना है और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाना है, इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस तरह से जनता से झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का काम कर रहा है. ऐसे में विपक्ष को सावधानीपूर्वक किस तरह से जवाब देना है, इस पर भी सभी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड में पीएम मोदी पर बरसे थे मल्लिकार्जुन खड़गे:बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड के दौरे पर थे. देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित 'विराट कार्यकर्ता सम्मेलन' में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था.


ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details