नायब सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 25 हजार पदों के रिजल्ट जारी कर दिये जाएंगे.
Haryana Live: इनेलो और बीएसपी का गठबंधन टूटा, जल्द जारी होगा 25 हजार पदों का रिजल्ट-नायब सैनी, रैंप पर उतरी ओलंपियन मनु भाकर - HARYANA NEWS LIVE UPDATES
Published : Oct 11, 2024, 10:40 AM IST
|Updated : Oct 11, 2024, 5:30 PM IST
माना जा रहा है कि नायब सैनी 15 अक्टूबर को नए सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सरकारी विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं. हरियाणा सरकार ने पंचकूला के जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की तमाम व्यवस्थाओं को देखेगी. दूसरी तरफ हरियाणा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी खासे नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में उन्होंने कांग्रेस नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
LIVE FEED
युवाओं को जल्द मिलेगी खुशखबरी
इनेलो और बीएसपी का गठबंधन खत्म
हरियाणा में इनेलो और बीएसपी का गठबंधन खत्म हो गया है. बीएसपी पंजाब व हरियाणा में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन नहीं करेगी. हरियाणा और पंजाब को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद बीएसपी सुप्रीमो कुमारी मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. मायावती ने लिखा है कि "यूपी सहित दूसरे राज्यों के चुनाव में भी बीएसपी का वोट गठबंधन की पार्टी को ट्रांसफर हो जाने किन्तु उनका वोट बीएसपी को ट्रांसफर कराने की क्षमता उनमें नहीं होने के कारण अपेक्षित चुनाव परिणाम नहीं मिलने से पार्टी कैडर को निराशा व उससे होने वाले मूवमेन्ट की हानि को बचाना जरूरी है. इसी संदर्भ में हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम व इससे पहले पंजाब चुनाव के कड़वे अनुभव के मद्देनजर आज हरियाणा व पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय, जबकि भाजपा/एनडीए व कांग्रेस/इण्डिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी."
रैंप पर उतरी मनु भाकर
हरियाणा निवासी ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया. इस मौके पर मनु ने कहा कि "यह अनुभव अद्भुत था, हालांकि मैं घबराई हुई थी."
हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस की तीन सदस्यीय कमिटी
नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा के अनुसार ओवर कॉन्फिडेंट के कारण हरियाणा में पार्टी की हार हुई है. बत्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने हार की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है. समिति में अजय माकन, हरीश चौधरी शामिल हैं.
हरियाणा में हार के कारणों का पोस्टमॉर्टम हो रहा है -अशोक गहलोत
हरियाणा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, "पोस्टमॉर्टम हो रहा है. कल एक बैठक हुई, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने तय किया कि एक मंच बनाया जाएगा, जिस पर हमारे सभी उम्मीदवार - जीतने वाले और हारने वाले दोनों और राज्य के नेता गहराई से विचार करेंगे और आकलन करेंगे कि वास्तव में क्या हुआ. पूरा देश देख रहा था कि कांग्रेस जीत रही है, राज्य देख रहा था कि कांग्रेस जीत रही है. लेकिन अचानक क्या हुआ? चौंकाने वाले नतीजे आए. इसलिए, इसकी जड़ तक पहुंचना जरूरी है. कहा जा रहा है कि वहां गुटबाजी थी, वे अति आत्मविश्वास में थे, जातिगत समीकरण बदल गए - ये बातें कही जाती रहती हैं. लेकिन हमने पहली बार ऐसी स्थिति देखी है, कि नतीजे पलट गए. कोई नहीं समझ सकता कि हरियाणा में ऐसा कैसे हो गया. यहां तक कि भाजपा के नेता भी कह रहे थे कि कांग्रेस जीत रही है. लेकिन मुझे लगता है कि जब तक आप गहराई में नहीं जाते, तब तक टिप्पणी करना उचित नहीं है."
कर्मचारियों के लिए बीमा की राशि में बढ़ोतरी
हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों के लिए बीमा राशि 30 लाख से बढ़ा कर 50 लाख रुपए कर दी गयी है.
जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होगा- नायब सैनी
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि "कांग्रेस 'परिवारवाद' में फंसी हुई पार्टी है और वे पूरी तरह से भ्रष्ट हैं. कांग्रेस झूठ फैलाकर हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सत्ता में आई लेकिन अब कोई उन पर विश्वास नहीं कर रहा है." कुरुक्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह जल्द ही होगा.
हरियाणा में हार के लिये राहुल गांधी जिम्मेदार- प्रमोद कृष्णम
हरियाणा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "कांग्रेस को बर्बाद करने के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो राहुल गांधी हैं, पार्टी के नेता या कार्यकर्ता नहीं. राहुल गांधी के इर्द-गिर्द नौकरों का जमावड़ा है. कांग्रेस में कभी बड़े-बड़े नेता हुआ करते थे, लेकिन आज ये नौकरों की पार्टी है. ये नौकर कांग्रेस के बड़े नेताओं का अपमान करते हैं. पिछले 15 सालों से कांग्रेस पार्टी का हर फैसला राहुल गांधी ने लिया है. अब उन सभी फैसलों की समीक्षा करने का समय आ गया है. मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अनुरोध करता हूं कि वो फैसलों की समीक्षा के लिए पार्टी की कार्यसमिति की बैठक बुलाएं."
हरियाणा चुनाव में हमने गठबंधन की पूरी कोशिश की- सुशील गुप्ता
दिल्ली में हरियाणा चुनाव पर हरियाणा आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, "हरियाणा में भी आप ने गठबंधन की पूरी कोशिश की. जब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की, तो हमें भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करनी पड़ी. अगर गठबंधन होता तो स्थिति अलग होती. हमारे गठबंधन को 70 सीटें मिलतीं और यह अहंकारी भाजपा सरकार चली जाती. कांग्रेस को इस पर चर्चा करने की जरूरत है कि क्या हुआ."
हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में आगामी आदेश तक भर्तियों पर रोक
हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में आगामी आदेश तक भर्तियों पर रोक रहेगी. उच्चतर शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं.
अधिकारियों को सीएम की फटकार
कार्यवाहक सीएम नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र के दौरे पर हैं जहां वे अनाज मंडी का निरीक्षण कर रहे हैं. पिपली अनाज मंडी में अनाज के उठाव की लिफ्टिंग धीमी होने पर नायब सैनी ने अधिकारियों को फटकार लगायी.
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की ओर से रणनीतिक चूक हुई- संजय सिंह
हरियाणा चुनाव नतीजों पर आप ने कांग्रेस को नसीहत दी है. आप सांसद संजय सिंह के अनुसार "कई स्तरों पर रणनीतिक चूक हुई और कांग्रेस को इसकी समीक्षा करनी चाहिए. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. अगर हरियाणा में भी ऐसा ही होता, अगर वे आप या समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करते, तो जाट-गैर जाट राजनीति भी रोकी जा सकती थी. 17 बागी उम्मीदवारों ने कांग्रेस उम्मीदवारों को हराया, तो कांग्रेस कैसे जीतेगी. दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी."
अनिल विज की कांग्रेस को नसीहत
हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अनिल विज ने कहा है कि कांग्रेस अपना चुनाव चिह्र जलेबी रख ले. उन्होंने अंबाला में कहा कि "राहुल गांधी की दिलचस्पी सिर्फ जलेबी में थी, चुनाव में नहीं. कांग्रेस को अपना चुनाव चिन्ह पंजा से बदलकर जलेबी कर लेना चाहिए. हम उनकी असलियत जानते हैं और इसलिए हम पहले दिन से कह रहे थे कि भाजपा जीतेगी."
किसानों के बीज नायब सैनी
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र पहुंच गये हैं. वे अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा जाने वाले हैं. नायब सैनी ने पिपली अनाज मंडी का दौरा किया और किसानों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की. पिपली के बाद वे लाडवा अनाज मंडी का दौरा करेंगे तथा वहां भी किसानों से बातचीत करेंगे.
एक्शन मोड में बीजेपी के विधायक
हरियाणा में चुनाव के बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक एक्शन मोड में आ गये हैं. सोनीपत से बीजेपी विधायक निखिल मदान और राई से विधायक कृष्णा गहलावत सोनीपत नई अनाज मंडी पहुंच गये. किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशों के बाद मंडियों में बीजेपी विधायक पहुंच रहे हैं. विधायकों ने कहा कि मंडियों में आ रही खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.
हरियाणा में हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर बीजेपी का तंज
हरियाणा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "चेहरे की गंदगी आईना साफ करने से साफ नहीं होती. कांग्रेस यही करने की कोशिश कर रही है. अपनी विफलताओं का दोष ईवीएम मशीनों पर मढ़ने से वे अपनी हार के कारणों के तह तक नहीं पहुंच पाएंगे. इसका मुख्य कारण यह है कि कांग्रेस के भीतर नेताओं के बीच जंग चल रही है."
चुनाव आयोग तो सबको चूना लगता है- संजय राउत
हरियाणा चुनाव नतीजों पर इंडी गठबंधन के सदस्य लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं. वे चुनाव आयोग की भूमिका पर संदेह जता रहे हैं. इसी क्रम में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "अब राहुल गांधी द्वारा दिए गए सबूतों पर कौन गौर करेगा? चुनाव आयोग तो सबको चूना लगाता है. जनता को सोचना चाहिए कि किसने क्या किया और महाराष्ट्र में वे क्या करना चाहते हैं. महाराष्ट्र में हम ऐसी धांधली नहीं होने देंगे."
बीस विधानसभा सीटों पर फिर से गिनती हो- प्रमोद तिवारी
चुनाव आयोग से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि "हमें जानबूझकर 20 सीटों पर हराया गया. बहुत कम अंतर था. हम शुरुआत में आगे चल रहे थे, लेकिन बाद में गिनती धीमी कर दी गई, इससे संदेह पैदा होता है. चुनाव न केवल निष्पक्ष होने चाहिए, बल्कि पारदर्शी भी होने चाहिए. इसलिए जरूरी है कि उन 20 सीटों पर फिर से गिनती हो."
चुनाव नतीजों पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक
हरियाणा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर पवन खेड़ा ने कहा कि " बैठक में क्या हुआ होगा, इस बारे में बाहर अटकलें लगाना, मुझे नहीं लगता कि यह सही या उचित है. बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो ट्वीट किया, उसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया, यही बयान है."
EVM पर राजनीतिक बयानबाजी जारी
हरियाणा चुनाव नतीजों को लेकर EVM पर सवाल उठाये जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर प्रहार किया है. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि "दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. अगर उन्हें ईवीएम में गड़बड़ी का यकीन है तो सबसे पहले उन्हें हिमाचल सरकार, तेलंगाना और कर्नाटक सरकार से इस्तीफा देना चाहिए."
श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हटाए गये
हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेश जांगड़ा को तत्काल प्रभाव से अपने पद से हटा दिया गया है. नरेश जांगड़ा हिसार के गांव लाडवा के रहने वाले हैं, और कुलदीप बिश्नोई परिवार के करीबी माने जाते थे. जब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे, उसी समय नरेश जांगड़ा भी बीजेपी में शामिल हो गये. विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच में ही नरेश जांगड़ा कांग्रेस के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. नरेश जांगड़ा ने आदमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के लिए प्रचार भी किया.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आश्वासन के बाद हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन ने खत्म की हड़ताल
हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी है. इसके साथ उन्होंने राज्य भर की मंडियों में धान का उठान फिर से शुरू करने की घोषणा की. चंडीगढ़ में हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की है. व्यापारियों की मांग पर हरियाणा सरकार केंद्र से मिलिंग शुल्क बढ़ाने के विषय पर अनुरोध करेगी. केन्द्र सरकार द्वारा मिलिंग शुल्क में वृद्धि नहीं होने पर, राज्य सरकार मिल मालिकों को अतिरिक्त बोनस देने पर विचार कर सकती है. ड्रायज चार्ज को 0.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 1 प्रतिशत करने के अनुरोध पर भी विचार किया जाएगा. आउट-टर्न अनुपात को कम करने के लिए लिए हरियाण सरकार केंद्र सरकार से सिफारिश कर सकती है. राज्य के विभिन्न एफसीआई गोदामों में 16 लाख मीट्रिक टन धान के भंडारण की व्यवस्था की जा रही है.
अभी शपथ ग्रहण समारोह की तारीख कंफर्म नहीं- बड़ौली
सोनीपत: नई हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीखों पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का बयान सामने आया है. मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि अभी तक शपथग्रहण की तारीख का कोई भी चुनाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही डेट फाइनल होगी मीडिया को बता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं. उनके देश लौटने का इंतजार किया जा रहा है.
जलेबी के मुद्दे पर भी मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नहीं पता कि साधारण सा हलवाई जलेबी बनाता है. कांग्रेस के नेता अब जलेबी बनाने के लिए फैक्टरी लगाने की जगह ढूंढ रहे हैं. हरियाणा में जलेबी का स्वाद कांग्रेस को रास नहीं आया. निर्दलीय उम्मीदवार के साथ साथ कांग्रेस के उम्मीदवारों ने हमे जीतने का काम किया.
धान खरीद का जायजा लेंगे सीएम नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज धान खरीद की तैयारी को लेकर अनाज मंडियों का दौरा करेंगे. वो कुरुक्षेत्र में पीपली और लाडवा मंडी में जाकर धान खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे.