ETV Bharat / state

कोसली में बुधवार को सीएम की धन्यवाद रैली, रेवाड़ी में जीएसटी कार्यालय का भी करेंगे उद्घाटन - THANKSGIVING RALLY OF NAYAB SAINI

रेवाड़ी के कोसली में कल सीएम नायब सिंह सैनी धन्यवाद रैली में शिरकत करेंगे. साथ ही जीएसटी कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.

THANKSGIVING RALLY OF NAYAB SAINI
रेवाड़ी के कोसली में सीएम सैनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 13 hours ago

Updated : 12 hours ago

रेवाड़ी: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 25 दिसंबर को कोसली कस्बे में एक जनसभा का आयोजन करेंगे. इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा. इसके साथ शाम 4 बजे रेवाड़ी के सेक्टर-19 में आबकारी कराधान विभाग (जीएसटी) कार्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन और एक जीएसटी सुविधा केंद्र का भी शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली विधायक अनिल यादव और बावल विधायक कृष्ण कुमार भी मौजूद रहेंगे.

6 सालों से अपनी बिल्डिंग को तरस रहा था विभाग : लंबे अंतराल के बाद रेवाड़ी में जीएसटी विभाग को अब अपनी बिल्डिंग मिलने जा रही है. आबकारी व कराधान विभाग जीएसटी की स्थापना 2018 में की गई थी. तभी से यह कार्यालय रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित किराए की जर्जर बिल्डिंग में चल रहा है, जिसके कारण दो अधिकारियों को एक रूम में बैठना पड़ रहा था. साथ ही इस जर्जर बिल्डिंग में फाइलें भी सुरक्षित नहीं है. बरसात के दिनों में पानी तक भर जाता है. अब जीएसटी विभाग की नई बिल्डिंग का शुभारंभ हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल करेंगे.

प्रशासन ने पूरी की तैयारियां : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवागमन से पहले ही सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. साथ ही आज रेवाड़ी के राजेश पायलेट चौक स्थित सेक्टर 19 में आबकारी कराधान विभाग (जीएसटी) कार्यालय की नई बिल्डिंग का जायजा लेने के लिए डीसी अभिषेक मीणा और एसपी गौरव राजपुरोहित पहुंचे. डीसी ने विभागों के अधिकारियों को सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली आपूर्ति, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग, वीवीआईपी, वीआईपी व आमजन के लिए बैठने व शौचालय का उचित प्रबंध, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य प्रबंध करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : "कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए धन्यवाद", करनाल की रैली में बोले नायब सिंह सैनी

रेवाड़ी: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 25 दिसंबर को कोसली कस्बे में एक जनसभा का आयोजन करेंगे. इस दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा. इसके साथ शाम 4 बजे रेवाड़ी के सेक्टर-19 में आबकारी कराधान विभाग (जीएसटी) कार्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन और एक जीएसटी सुविधा केंद्र का भी शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली विधायक अनिल यादव और बावल विधायक कृष्ण कुमार भी मौजूद रहेंगे.

6 सालों से अपनी बिल्डिंग को तरस रहा था विभाग : लंबे अंतराल के बाद रेवाड़ी में जीएसटी विभाग को अब अपनी बिल्डिंग मिलने जा रही है. आबकारी व कराधान विभाग जीएसटी की स्थापना 2018 में की गई थी. तभी से यह कार्यालय रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित किराए की जर्जर बिल्डिंग में चल रहा है, जिसके कारण दो अधिकारियों को एक रूम में बैठना पड़ रहा था. साथ ही इस जर्जर बिल्डिंग में फाइलें भी सुरक्षित नहीं है. बरसात के दिनों में पानी तक भर जाता है. अब जीएसटी विभाग की नई बिल्डिंग का शुभारंभ हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल करेंगे.

प्रशासन ने पूरी की तैयारियां : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवागमन से पहले ही सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. साथ ही आज रेवाड़ी के राजेश पायलेट चौक स्थित सेक्टर 19 में आबकारी कराधान विभाग (जीएसटी) कार्यालय की नई बिल्डिंग का जायजा लेने के लिए डीसी अभिषेक मीणा और एसपी गौरव राजपुरोहित पहुंचे. डीसी ने विभागों के अधिकारियों को सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली आपूर्ति, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग, वीवीआईपी, वीआईपी व आमजन के लिए बैठने व शौचालय का उचित प्रबंध, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य प्रबंध करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : "कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए धन्यवाद", करनाल की रैली में बोले नायब सिंह सैनी

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.