हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"हिमाचल में निकम्मी और निठल्ली सरकार, मना रही जश्न-ए-बर्बादी", सुक्खू सरकार पर बरसे गौरव भाटिया

शिमला पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सुक्खू सरकार को निकम्मी और निठल्ली करार दिया.

सुक्खू सरकार पर बरसे गौरव भाटिया
सुक्खू सरकार पर बरसे गौरव भाटिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 6:12 PM IST

शिमला: हिमाचल की कांग्रेस सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने जा रही है. इसको लेकर भाजपा सुक्खू सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में आज शिमला दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सुक्खू सरकार जमकर निशाना साधा.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "सुक्खू सरकार दो साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है, लेकिन यह निकम्मी और निठल्ली सरकार है. यहजश्न नहीं बल्कि जश्न-ए-बर्बादी है. दो साल के कार्यकाल में कांग्रेस की कोई उपलब्धि नहीं है. चुनावों के समय जो गारंटिया दी थी, उनमें से एक भी पूरी नहीं की. प्रदेश की जनता को यह जानने का हक है कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद क्या किया".

सुक्खू सरकार पर बरसे गौरव भाटिया (ETV Bharat)

गौरव भाटिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पस्त है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मस्त हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने डबल इंजन सरकार की बात की, जबकि कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किए. आखिर हिमाचल प्रदेश में यह कैसा बदलाव हुआ है. हिमाचल प्रदेश की जनता के खिलाफ यह बदलाव हुआ है. सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने संस्थान बंद करने का काम किया. इसके साथ ही हिमकेयर योजना को भी बंद कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार के समय शुरू की गई ऐसी तमाम योजनाओं को सरकार ने बंद करने का काम किया, जिससे जनता का सीधा फायदा हो रहा था. आज जनता पूछ रही है कि आखिर यह संस्थान और यह योजनाएं क्यों बंद की गई. साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि बर्बादी का जश्न क्यों मनाया जा रहा है. सीएम सुक्खू को नैतिकता के आधार पर इन सवालों का जवाब देना चाहिए.

गौरव भाटिया ने कहा गांधी परिवार की हर जगह भ्रष्टाचार की गारंटी होती है. साथ ही यह भी गारंटी होती है कि अर्थव्यवस्था को कैसे खराब किया जाएगा. आज हिमाचल प्रदेश की स्थिति यह है कि कर्मचारियों का वेतन और पेंशनरों का पेंशन वक्त पर नहीं मिल रहा है. एक तरफ आर्थिक बदहाली की बात की जाती है और दूसरी तरफ अपनों का मुख्यमंत्री पूरा ध्यान रखते हैं. अपने चहेतों को मुख्यमंत्री कैबिनेट रैंक बांटते हैं. जो मुख्यमंत्री के करीब है, उन्हें किसी तरह की कोई कमी नहीं हो रही है. लेकिन, राज्य की जनता के लिए सरकार के पास कुछ भी नहीं है.

गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा और वहां की जनता ने जवाब दिया. अब कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश की जनता को ठगने का काम कर रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल आकर कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहले ही कैबिनेट की बैठक में एक लाख युवाओं को नौकरियां दिए जाएंगे, लेकिन आज जनता पूछ रही है कि एक लाख नौकरियां कहां हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू हर मोर्चे पर विफल रहे हैं. सरकार ने सत्ता में आने के बाद महिलाओं को भी ठगा.

गौरव भाटिया ने तंज करते हुए कहा कि सरकार 'क्राइम मास्टर गोगो' की तरह हो गई है. वह कहती है कि वह आए हैं, तो कुछ न कुछ लेकर जरूर जाएंगे. कांग्रेस ने जो भी गारंटी जनता को दी थी, उन्हें पूरा नहीं किया गया. जिन गारंटी को पूरा किया जा रहा है, वह शर्तों के साथ पूरी की जा रही हैं. सत्ता में आने से पहले ऐसी कोई बात नहीं की गई थी. जब कांग्रेस ने जनता को गारंटी दी थी, तब यह बताना चाहिए था कि इस गारंटी को पूरा करने में शर्तें लगाई जाएगी. आज प्रदेश में जनता परेशान हो रही है और सरकार बर्बादी का जश्न मना रही है.

ये भी पढ़ें:"सीएम मेरे गृहक्षेत्र में आएं, लेकिन मेहरबानी करके यहां झूठ न बोलें"

Last Updated : Dec 3, 2024, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details