झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिन नेताओं ने प्रधानमंत्री के नारे एक हैं तो सेफ हैं के खिलाफ किया था काम, उनकी राजनीति होगी समाप्तः निशिकांत दुबे

गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बयान से पार्टी के अंदर खलबली मच गयी है.

BJP MP Nishikant Dubey
कार्यकर्ताओं संग गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 6:17 PM IST

देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और हार के कारणों को तलाश रहे हैं. इस क्रम में देवघर पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बातचीत में चुनाव के परिणाम पर बयान दिया है.

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम के जनता उद्वेलित है. चुनाव रिजल्ट को जनता पचा नहीं पा रही है और इस कारण जनता में आक्रोश है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस चुनाव परिणाम से भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा चिंतित क्षेत्र की जनता दिख रही है. क्योंकि उन्हें पता है कि कुछ लोगों की नासमझी की वजह से झारखंड राज्य एक बार फिर गलत हाथों में चला गया है.

बयान देते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को दिया कड़ा संदेश

इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने भाजपा में रहकर पार्टी से बगावत करने वाले और पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं की राजनीति अब समाप्त हो जाएगी, जो प्रधानमंत्री के नारे एक हैं तो सेफ हैं के खिलाफ काम कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, लेकिन विकास का काम भारतीय जनता पार्टी के नेता करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा राज्य के विकास से जुड़ा हुआ है. इसलिए सड़क से लेकर सदन तक यह मुद्दा भारतीय जनता पार्टी उठाते रहेगी.

भाजपा नेता कर रहे हैं हार की समीक्षा

चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे क्षेत्र भ्रमण कर हार के कारणों की जानकारी ले रहे हैं. इस क्रम में रविवार को निशिकांत दुबे मधुपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और हार के कारणों की समीक्षा की. उसके बाद उन्होंने गोड्डा के विभिन्न प्रखंडों में जाकर स्थानीय नेताओं से बातचीत की.

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 21 सीटों पर ही सिमट गई, जबकि इंडिया गठबंधन 56 सीटें जितने में सफल रही. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार अपनी हार को लेकर समीक्षा कर रहे हैं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को फिर से मजबूत करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन को दी खुली चेतावनी, कहा- अधिकारी के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी होगी कार्रवाई

निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी पर दर्ज एफआईआर निरस्त करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची झारखंड सरकार, हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती

Jharkhand Election: निशिकांत दुबे ने झामुमो पर लगाया हमला करने का आरोप, बोले- हार-जीत को हिन्दू मुस्लिम न बनाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details