देवघर:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और हार के कारणों को तलाश रहे हैं. इस क्रम में देवघर पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे ने मीडिया से बातचीत में चुनाव के परिणाम पर बयान दिया है.
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम के जनता उद्वेलित है. चुनाव रिजल्ट को जनता पचा नहीं पा रही है और इस कारण जनता में आक्रोश है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस चुनाव परिणाम से भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा चिंतित क्षेत्र की जनता दिख रही है. क्योंकि उन्हें पता है कि कुछ लोगों की नासमझी की वजह से झारखंड राज्य एक बार फिर गलत हाथों में चला गया है.
पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को दिया कड़ा संदेश
इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने भाजपा में रहकर पार्टी से बगावत करने वाले और पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं की राजनीति अब समाप्त हो जाएगी, जो प्रधानमंत्री के नारे एक हैं तो सेफ हैं के खिलाफ काम कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, लेकिन विकास का काम भारतीय जनता पार्टी के नेता करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा राज्य के विकास से जुड़ा हुआ है. इसलिए सड़क से लेकर सदन तक यह मुद्दा भारतीय जनता पार्टी उठाते रहेगी.
भाजपा नेता कर रहे हैं हार की समीक्षा