ग्वालियर : दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी हमेशा ही अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उनके मजाकिया अंदाज के साथ तीखी टिप्पणियां भी सुर्खियों में रहती हैं. बुधवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचे मनोज तिवारी का कुछ ऐसा ही अंदाज दिखा जब उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ये कह दिया कि अब आम आदमी पार्टी अंतिम समय आ गया है. वहीं उन्होंने राहुल गांधी को षड्यंत्रकारी तक बता दिया और कहा कि सारी देश विरोधी ताकतें राहुल गांधी के साथ हैं.
ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते मनोज तिवारी (Etv Bharat) 'लोग कहेंगे- एक थी आम आदमी पार्टी'
ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, '' अरविंद केजरीवाल जी ने अपने कर्मों से आम आदमी पार्टी और अपनी राजनीति का अंतिम अध्याय अपने हाथों लिख लिया है. मैं मीडिया से कहता हूं, नोट कर लीजिए 2025-26 के चुनाव के बाद आप लोग लिखेंगे कि एक थी आम आदमी पार्टी.'' गौरतलब है कि, पिछले महीने हुए बीजेपी नेता स्वर्गीय प्रकाश झा के निधन के बाद बुधवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी उनके परिवार के बीच पहुंचे और स्वांत्वना व्यक्त की. इसी के बाद तिवारी ग्वालियर में मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में सीएम से लेकर दिल्ली सरकार तक के बारे में मीडिया से चर्चा की.
देश विरोधी ताकतें राहुल गांधी के साथ : तिवारी
इधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर भी सांसद मनोज तिवारी ने कटाक्ष किया. उन्होंने लगातार राहुल गांधी द्वारा दिए जा रहे बयान पर कहा, '' राहुल गांधी झूठ का पुलिंदा हैं, जितनी भी देश विरोधी गतिविधियां हैं और देश विरोधी ताकतें हैं वे सभी राहुल गांधी के साथ लग गई हैं. क्या राहुल गांधी को इस देश के प्रधानमंत्री के अध्यादेश को फाड़ने का अधिकार था? वे जातिगत जनगणना की बात करके देश को तोड़ने का काम करना चाहते हैं. संसद में जब अनुराग ठाकुर ने उनकी जाति पूछी तो राहुल गांधी कहने लगे कि वे उन्हें गाली दे रहे हैं. ऐसे में अगर जाति पूछना गाली है तो राहुल गांधी देश की 140 करोड़ जनता को क्यों गाली दे रहे हैं?
"सीएम महाराष्ट्र का होगा और एनडीए का होगा"
सांसद मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र में सीएम के नाम को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा, '' सीएम महायुती का होगा, एनडीए का होगा. और कौन होगा ये अभी नहीं कह सकते है क्योंकि इसका निर्णय शीर्ष नेतृत्व का है लेकिन इतना तय है कि हम सब साथ हैं, सब अच्छे से होगा. हमारे यहां सीएम कौन होगा यह महत्वपूर्ण नहीं होगा बल्कि जो वादे हमने जनता से किए हैं उन्हें पूरा करना इंपोर्टेंट है.''