नई दिल्ली:केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को पूरा भरोसा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों में दिल्ली की कमान होगी. उनके मुताबिक 'आम आदमी पार्टी का जहाज डूब' रहा है और जनता चाहती है कि सरकार भाजपा की ही बने. मल्होत्रा ने कहा, दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा. क्योंकि, आम आदमी पार्टी के भीतर अराजकता है और उनका जहाज डूबता हुआ दिख रहा है.
उन्होंने आगे कहा,
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "...इस बार दिल्ली की जनता ने ये स्पष्ट ठाना हुआ है कि इस बार दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री बनाना है. 10 साल से अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में पीने का साफ पानी नहीं दिया है... उपराज्यपाल ने कोशिश की कि जो CTP (कॉम्पैक्ट ट्रीटमेंट प्लांट) लगाए जाएं तो दिल्ली सरकार के मंत्री कोर्ट में जाकर इस पर रोक लगा देते हैं... वे न तो काम करते हैं और न ही काम करने देते हैं... दिल्ली की जनता इस बार मन बना चुकी है कि दिल्ली में इस बार मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा."
" उन्होंने 31 विधायकों में से 15 पूर्व विधायकों को टिकट देने से मना कर दिया है. मनीष सिसोदिया जैसे प्रमुख नेता, जो शिक्षा मॉडल के चैंपियन होने का दावा करते हैं वो वास्तव में एक तृतीय श्रेणी का मॉडल है. इनके कई नेताओं ने मौजूदा सीट को छोड़ कर दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है."
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा
ये भी पढ़ें:
"फेरबदल अवसरवादी व्यक्तियों द्वारा किया जाता है"
सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान के कांग्रेस में शामिल होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा- यह फेरबदल अवसरवादी व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है, जो किसी भी कीमत पर सत्ता को प्राथमिकता देते हैं. वे लगातार पार्टी बदलने के तरीके खोजते रहते हैं, जहां वे जीत सकें या अधिक प्रभाव डाल सकें. भाजपा को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.