दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP MP ने फिर AAP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पार्टी में अराजकता है, उनका जहाज डूबता हुआ दिख रहा

हर्ष मल्होत्रा ने कहा- दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा, आप वाले न तो काम करते हैं न ही काम करने देते हैं.

आम आदमी पार्टी का जहाज डूब' रहा है
आम आदमी पार्टी का जहाज डूब' रहा है (iANS)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली:केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को पूरा भरोसा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों में दिल्ली की कमान होगी. उनके मुताबिक 'आम आदमी पार्टी का जहाज डूब' रहा है और जनता चाहती है कि सरकार भाजपा की ही बने. मल्होत्रा ने कहा, दिल्ली में अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा. क्योंकि, आम आदमी पार्टी के भीतर अराजकता है और उनका जहाज डूबता हुआ दिख रहा है.

उन्होंने आगे कहा,

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "...इस बार दिल्ली की जनता ने ये स्पष्ट ठाना हुआ है कि इस बार दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री बनाना है. 10 साल से अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में पीने का साफ पानी नहीं दिया है... उपराज्यपाल ने कोशिश की कि जो CTP (कॉम्पैक्ट ट्रीटमेंट प्लांट) लगाए जाएं तो दिल्ली सरकार के मंत्री कोर्ट में जाकर इस पर रोक लगा देते हैं... वे न तो काम करते हैं और न ही काम करने देते हैं... दिल्ली की जनता इस बार मन बना चुकी है कि दिल्ली में इस बार मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा."

" उन्होंने 31 विधायकों में से 15 पूर्व विधायकों को टिकट देने से मना कर दिया है. मनीष सिसोदिया जैसे प्रमुख नेता, जो शिक्षा मॉडल के चैंपियन होने का दावा करते हैं वो वास्तव में एक तृतीय श्रेणी का मॉडल है. इनके कई नेताओं ने मौजूदा सीट को छोड़ कर दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है."

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा

ये भी पढ़ें:

Delhi: 'यमुना में प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार...' केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा का बड़ा आरोप

Delhi: वाल्मीकि जयंती आज, मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने MCD के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

"फेरबदल अवसरवादी व्यक्तियों द्वारा किया जाता है"

सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान के कांग्रेस में शामिल होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा- यह फेरबदल अवसरवादी व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है, जो किसी भी कीमत पर सत्ता को प्राथमिकता देते हैं. वे लगातार पार्टी बदलने के तरीके खोजते रहते हैं, जहां वे जीत सकें या अधिक प्रभाव डाल सकें. भाजपा को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

"भाजपा लोगों के लिए उल्लेखनीय प्रगति कर रही है"

मंत्री ने आगे कहा, " प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगभग ग्यारह वर्षों से देश की सेवा कर रही है, तथा देश और उसके लोगों के लिए उल्लेखनीय प्रगति कर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को पूरे भारत में भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों द्वारा लगातार दोहराया जा रहा है. मध्य प्रदेश में तीसरी बार, हरियाणा में तीसरी बार, छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार आई और अब महाराष्ट्र में भी सरकार आई है. इसका एक बड़ा कारण है यह है कि भाजपा शासित राज्यों में सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है."

केंद्रीय राज्य मंत्री के मुताबिक जनता चाहती है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने. बोले, "इस बार दिल्ली की जनता ने भी ठाना है कि भाजपा की सरकार को दिल्ली में लाना है. केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 साल में दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं किया. लोगों को स्वच्छ पानी के लिए तरसना पड़ा. बिजली के मोटे-मोटे बिल लोगों को दिए गए. दिल्ली की जनता ने इस बार तय कर लिया है कि दिल्ली में भाजपा का अगला मुख्यमंत्री बनेगा."

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, " भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं के बल पर ही दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक इकाई बनी है. दिल्ली के अंदर 13 हजार 33 बूथों पर हमारे जो कार्यकर्ता हैं उनके घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जाकर झंडा लगाने के साथ उनके नाम की पट्टिका लगा रहे हैं. इस कार्यक्रम का आज से आगाज हुआ है."

ये भी पढ़ें:

केंद्र राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने आतिशी के दिल्ली CM नियुक्त होने पर किया कटाक्ष - Harsh Malhotra attack on atishi

दिल्ली में भाजपा ने झुग्गी बस्ती में चलाया सदस्यता अभियान, हर्ष मल्होत्रा भी हुए शामिल - BJP membership campaign

"झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी, सदस्यता अभियान का रिकॉर्ड भी टूटेगा", जानें क्या बोले बीजेपी के नेता - BJP Membership Campaign

कालकाजी मंदिर में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हेल्थ कैंप का किया निरीक्षण, केजरीवाल शासन को बताया अराजक - Harsh Malhotra in kalkaji mandir

था

ABOUT THE AUTHOR

...view details