आजमगढ़: जिले में दिव्यांग जन सशक्तिकरण ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. कहा कि उनका कोई लक्ष्य नहीं दिख रहा है. हमारे तो एक एक कार्यकर्ता को पता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं और तीसरी बार बनने जा रहे हैं. विपक्षी दलों को पता ही नहीं है कि उनका नेता कौन होगा, उनका प्रधानमंत्री कौन होगा, तो वह क्या लड़ेंगे? भाजपा नेता ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि अखिलेश भी सपा छोड़ देंगे.
बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता निरहुआ ने कहा कि कमी अखिलेश यादव में नहीं है, कमी उनकी पार्टी की विचारधारा में है. कोई भी व्यक्ति जिस पार्टी में होता है, उसकी विचारधारा के हिसाब से काम करता है. उसकी विचारधारा के हिसाब से बयान देता है. जितने भी लोग समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ते हैं, वह कभी राम के खिलाफ बोलते हैं, कभी वैक्सीन के खिलाफ बोलते हैं. वह भूल जाते हैं कि मोदी का विरोध करते-करते हैं वह देश के विरोध में उतर आते हैं. जब उनको यह समझ में आता है कि हम गलत पार्टी से जुड़े हुए हैं, समाजवादी पार्टी मोदी का विरोध नहीं, देश का विरोध करने उतरी है तो सपा का साथ छोड़ देता है.