बोकारो: धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो बोकारो जिला प्रशासन के अधिकारियों के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे. इसकी जानकारी ढुल्लू महतो ने दी है. उन्होंने कहा कि बोकारो एसपी अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं. उनको बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई उनके स्तर से नहीं की जा रही है.
बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो ने हाल में ही बोकारो से बरामद हुए अत्याधुनिक और विदेशी हथियारों के जखीरा मामले में भी कार्रवाई सुस्त हो रही है. अभी तक इस मामले में संलिप्त अपराधी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं. एसपी पूज्य प्रकाश पार्टी विशेष और नेता विशेष के लिए कार्य कर रहे हैं. ढुल्लू महतो ने कहा कि बोकारो के कई व्यवसायियों की सुरक्षा हटा ली गई है. उन्होंने बेरमो विधायक की सुरक्षा को लेकर भी जिला प्रशासन और राज्य सरकार को घेरा और उसे बेकार का खर्च बता दिया.
एनआईए सीबीआई से जांच कराने की मांग
धनबाद सांसद ने कहा कि एके 47 सहित अन्य विदेशी अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले की जांच आवश्यक है. एनआईए और सीबीआई जैसी बड़ी एजेंसी से जांच हो ताकि यह पता चल सके की इसके पीछे कौन है. कोई नेता या किसी अधिकारी के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
क्या है विशेषाधिकार और कैसे बनती है समिति?