गोंडा: कैसरगंज लोकसभा सीट क्षेत्र के अंतर्गत गोनार्द्ध इंस्टीट्यूट में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को बैठक की. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण सिंह का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने एक बार फिर कैसरगंज सीट से प्रबल दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि 99.9 फीसदी तक लड़ेंगे.
कैसरगंज लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर सस्पेंस के सवाल पर कहा कि वह प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि अपना प्रत्याशी नहीं उतरा है, इस वजह से बीजेपी ने भी अपना प्रत्याशी का नाम शायद घोषित नहीं किया. उन्होंने कहा कि तीन से चार दिन में उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी इस सीट को लेकर आश्वसत है कि यहां से भाजपा की पक्की जीत है. यहां से एक घंटे पहले भी उम्मीदवार की घोषणा हुई तो भाजपा की जीत होगी. बृजभूषण सिंह ने कहा कि लोगों उन्हें गोंडा से सांसद जानते थे.