उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद और अभिनेता अरुण गोविल ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन में पहुंचे, बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन में मेरठ में विशाल रैली - PROTEST IN MEERUT BANGLADESH ISSUE

मेरठ की सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन और सामाजिक संगठन के सदस्य, केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की

ETV Bharat
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 5:32 PM IST

मेरठ:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेरठ में शनिवार को विशाल प्रदर्शन किया गया. शहर की सड़कों पर हिंदूवादी संगठन और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और आम जनता उतरे और भारत सरकार से बांग्लादेश में तत्काल हस्तक्षेप कर हिंसा रोकने की अपील भी की. वहीं प्रदर्शन में आकर्षण के केन्द्र रहे सांसद और अभिनेता अरुण गोविल जो खुद ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन में शामिल हुए.

जिले के अलग अलग इलाकों से आए सामाजिक संगठनों के हजारों कार्यकर्ता कमिश्नरी पर पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया. इस मौके पर बीजेपी नेता भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. मेरठ से सांसद और अभिनेता अरुण गोविल भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर कमिश्नरी पार्क पहुंचे.

ट्रैक्टर पर सांसद और अभिनेता अरुण गोविल (Video Credit; ETV Bharat)

सांसद गोविल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ये आवाज बुलंद की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिन्दू एक हैं, हिन्दुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं वो तत्काल बंद होने चाहिए. इसके साथ ही गोविल ने कहा कि, सरकार हालांकि कोशिश कर रही है लेकिन सरकार को और ज्यादा प्रयास किए करने चाहिए ताकि हिंदुओं पर कोई अत्याचार ना हो. हिंदुओं पर अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

प्रदर्शन में शामिल एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है उसको बंद किया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि, सभी हिंदुओं को सुरक्षित जीवन और न्याय मिले इसके लिए मांग उठाई जा रही है.

प्रदर्शन में इस्कॉन से जुड़े लोगों के साथ हिन्दू धर्मस्थलों से जुड़े पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे. इस मौके पर डॉक्टरों की संस्था IMA ने भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर बांग्लादेश के खिलाफ हुंकार भरी, साथ ही सरकार से इस बारे में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की. इस मौके पर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही, वहीं ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी.

वहीं राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि हमने बांग्लादेश को पाकिस्तान से मुक्ति दिलाई थी. जिसे हमने 15 साल तक फ्री में खाद्यान्न उपलब्ध कराया, वही आज हमें आंखें दिखा रहा है. सत्ता परिवर्तन तो चलता रहता है, लेकिन वहां हिन्दुओं के साथ अत्याचार होगा ये ठीक नहीं है, वहां के हिंदू धर्मस्थलों पर तोड़फोड़ की जाएगी ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने मांग किया है कि, भारत सरकार एनआरसी लागू करे और एक-एक बांग्लादेशी को बॉर्डर पर खड़ा करे.

यह भी पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न; यूपी में धरना-प्रदर्शन, आजमगढ़-आगरा-मथुरा समेत पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरे हिंदू

Last Updated : Dec 7, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details