दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए विजेंद्र गुप्ता, इससे पहले भी निभा चुके हैं जिम्मेदारी - Vijender Gupta appointed as LoP - VIJENDER GUPTA APPOINTED AS LOP

Vijendra Gupta appointed LoP in Delhi Assembly: रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए. विधायक दल की बैठक के बाद आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 5, 2024, 4:28 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिणी से बीजेपी के विधायक और पूर्व दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है. यह जिम्मेदारी इसे पहले दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के सांसद बने रामवीर सिंह बिधूड़ी निभा रहे थे. हालांकि रामवीर सिंह बिधूड़ी अब सांसद बन गए है. इसके बाद दिल्ली विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष का विधानसभा में पद खाली था.

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. विजेंद्र गुप्ता इससे पहले साल 2015 से 2020 तक दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इससे पहले रामवीर सिंह बिधूड़ी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे. लेकिन, उन्हें दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने लोकसभा का टिकट दिया और वह सांसद बन गए हैं. इसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था.

कौन हैं विजेंद्र गुप्ता?

विजेंद्र गुप्ता दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. विजेंद्र गुप्ता का जन्म 14 अगस्त 1963 को हुआ था. उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई की. 1983 में जनता विद्यार्थी मोर्चा के सचिव के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी, विजेंद्र गुप्ता की एक सीट भी उनमें शामिल थी.

यह भी पढ़ें-'दिल्ली नगर निगम में एल्डरमैन की नियुक्ति का LG को है अधिकार', सुप्रीम कोर्ट का फैसला

नेता प्रतिपक्ष को मिलती है ये सुविधाएं

बता दें, द‍िल्ली व‍िधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद एक कैबिनेट मंत्री का ही पद के बराबर होता है. उनको वो सभी सुव‍िधाएं म‍िलती हैं, जो एक द‍िल्‍ली सरकार में एक मंत्री को दी जाती हैं. जैसे सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी, ये सब सुविधा नेता प्रतिपक्ष को मिलती है. द‍िल्‍ली व‍िधानसभा के नेता प्रत‍िपक्ष सरकार में आठवें मंत्री के रूप में माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- LG को एमसीडी में एल्डरमेन की नियुक्ति पर अधिकार, बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details