छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में विधायक मैडम हुई आगबबूला, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार - Balrampur News - BALRAMPUR NEWS

बलरामपुर में सामरी सीट से बीजेपी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों पर भड़क गई. उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बीजेपी विधायक ने कहा, "इतना बड़ा लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम हो रहा है. लेकिन किसी विभाग ने क्षेत्र की विधायक से संपर्क नहीं किया. ऐसा प्रशासन नहीं चलेगा." इस दौरान कार्यक्रम में मंच पर सरगुजा लोकसभा के सांसद चिंतामणि महाराज भी मौजूद थे.

Balrampur MLA Madam got furious
सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भड़कीं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 5:48 PM IST

सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों पर भड़क विधायक मैडम (ETV Bharat)

बलरामपुर : जिले के कुसमी में स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा था. मंच पर सरगुजा लोकसभा के सांसद चिंतामणि महाराज और प्रशासनिक अधिकारियों सहित सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी मौजूद थी. इस बीच मंच से भाषण देते हुए सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का गुस्सा अधिकारियों पर फट पड़ा. उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की बात कहते हुए मंच पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

मंच से अधिकारियों को लगाई फटकार : सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने मंच से सार्वजनिक तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, "इतना बड़ा 4 करोड़ 42 लाख रुपए का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम हो रहा है. लेकिन बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र की विधायक से कोई संपर्क नहीं किया. इस सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक विधानसभा क्षेत्र के लिए पहला प्रोटोकॉल है, लेकिन कोई अधिकारी ने हमसे संपर्क नहीं किया. ऐसा प्रशासन नहीं चलेगा.

"यहां के एसडीएम ने मुझे फोन किया था, लेकिन हमारे किसी विभागीय अधिकारी ने मुझे फोन नहीं किया. हमने क्या गलती की थी. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सौ बिस्तरों के अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे. सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे. लेकिन इन्होंने यहां की विधायक को एक फोन करना उचित नहीं समझा."- उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक, सामरी विधानसभा

"पिछली सरकार जैसा अब नहीं चलेगा":सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा, "एसडीएम साहब को भी कहना चाहती हूं कि हमारे दूरदराज के गांवों से जनता भूखे-प्यासे आती है. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, वह जो भी समस्या लेकर आते हैं, उनका हंसी-खुशी से समय पर निराकरण करें. ताकि उन्हें बार-बार आना न पड़े."

"पिछली सरकार में प्रशासन जैसे भी चला हो, लेकिन अब यहां प्रदेश और केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. अगर आपको प्रशासन चलाना हो तो सही ढंग से चलाएं. जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, सभी को साथ लेकर चलें." - उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक, सामरी विधानसभा

बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के लिए सौ बिस्तरों के अस्पताल और सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया. इस दौरान सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा को फोन कर कार्यक्रम में आमंत्रित न करना जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भारी पड़ा है. विधायक उद्धेश्वरी पैकरा द्वारा सार्वजनिक रूप से फटकार का कितना असर अधिकारियों पर हुआ है, यह तो अब आने वाले समय में ही पता चलेगा.

बलरामपुर में मूसलाधार बारिश से बही सड़क और पुल, 30 गांवों का टूटा संपर्क - Torrential Rain In Balrampur
भूपेश बघेल का काफिला रोकने का मामला, भिलाई 3 थाने में कांग्रेस और भाजपाइयों का हंगामा - Bhupesh Baghel convoy stopped
सात भाईयों के बीच जमीन विवाद का खूनी खेल, पिता और भाईयों ने ही ली अपनों की बलि - Double murder in Mungeli
Last Updated : Aug 27, 2024, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details