बलरामपुर : जिले के कुसमी में स्वास्थ्य विभाग और बिजली विभाग के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम चल रहा था. मंच पर सरगुजा लोकसभा के सांसद चिंतामणि महाराज और प्रशासनिक अधिकारियों सहित सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी मौजूद थी. इस बीच मंच से भाषण देते हुए सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का गुस्सा अधिकारियों पर फट पड़ा. उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने की बात कहते हुए मंच पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
मंच से अधिकारियों को लगाई फटकार : सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने मंच से सार्वजनिक तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा, "इतना बड़ा 4 करोड़ 42 लाख रुपए का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम हो रहा है. लेकिन बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र की विधायक से कोई संपर्क नहीं किया. इस सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक विधानसभा क्षेत्र के लिए पहला प्रोटोकॉल है, लेकिन कोई अधिकारी ने हमसे संपर्क नहीं किया. ऐसा प्रशासन नहीं चलेगा.
"यहां के एसडीएम ने मुझे फोन किया था, लेकिन हमारे किसी विभागीय अधिकारी ने मुझे फोन नहीं किया. हमने क्या गलती की थी. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सौ बिस्तरों के अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे. सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे. लेकिन इन्होंने यहां की विधायक को एक फोन करना उचित नहीं समझा."- उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक, सामरी विधानसभा