थराली:चमोली जिले की कर्णप्रयाग नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे जय प्रकाश टम्टा चुनाव न लड़ने का फैसला लेकर सबको चौका दिया है. जय प्रकाश टम्टा ने बीजेपी प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया है. हालांकि जय प्रकाश टम्टा ने कल अपना नामांकन वापस नहीं लिया था. कल नामांकन वापसी का आखिरी दिन था.
चमोली जिले में कर्णप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनों की पार्टियों के पसीने छुड़ा रखे है. बीजेपी ने जहां गणेश शाह को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने रामदयाल पर भरोसा जताया है. इन दोनों के अलावा थराली विधायक भूपालराम टम्टा के बेटे जय प्रकाश टम्टा समेत अन्य 6 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी ताल ठोकी रखी है.