झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

14 साल पुराने केस में विधायक रणधीर सिंह सहित 14 लोग बरी, देवघर डीसी कार्यालय में हंगामा-मारपीट का था आरोप - Randhir Singh acquitted by court

BJP MLA Randhir Singh acquitted by Dumka court. दुमका कोर्ट ने 14 साल पुराने केस में सारठ विधायक रणधीर सिंह सहित 14 लोगों को बरी कर दिया है. देवघर डीसी कार्यालय में हंगामा, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप था.

BJP MLA Randhir Singh acquitted by Dumka court
BJP MLA Randhir Singh acquitted by Dumka court

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 9:34 PM IST

भाजपा विधायक रणधीर कुमार सिंह

दुमका: सारठ के भाजपा विधायक रणधीर कुमार सिंह सहित 14 लोगों को आज 14 साल पुराने 2010 के केस में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. उन पर देवघर उपायुक्त कार्यालय में एक प्रदर्शन के दौरान हंगामा, मारपीट और सरकारी काम में बाधा का केस तात्कालीन अंचलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने दर्ज कराया था.

क्या है पूरा मामला

वर्ष 2010 में झारखंड विकास मोर्चा के द्वारा देवघर उपायुक्त कार्यालय के बाहर किसानों को सुखाड़ का राहत दिलाने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन किया गया था. उस दौरान प्रदर्शन के बाद देवघर के अंचलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने नगर थाने में यह एफआईआर दर्ज कराया था कि झाविमो के आंदोलन के दौरान उपायुक्त कार्यालय में जमकर हंगामा किया गया. तोड़फोड़ की गई और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा गया.

इसे लेकर बलदेव दास, रणधीर कुमार सिंह, नागेश्वर सिंह, दिनेश मण्डल, सहीम खान, विपिन देव, मणिकांत यादव, गोविंद यादव, बिंदु मण्डल समेत कुल 14 लोग आरोपी बनाये गये थे. यह केस 14 वर्षों तक चला और आज दिन सोमवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय लक्ष्मण प्रसाद की अदालत ने सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. रिहाई के बाद कोर्ट से निकल कर रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि मामला बिल्कुल निराधार था. जिसमें कोर्ट ने हमें बरी किया है.

विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि जीतेंगे झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट

कोर्ट से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सारठ के भाजपा विधायक रणधीर कुमार सिंह जो दुमका लोकसभा चुनाव के संयोजक भी हैं, उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी की बयार बह रही है. उन्होंने विकास के कीर्तिमान स्थापित किए हैं. जनता के उम्मीद पर वे खरे उतरे हैं. ऐसे में उन्हें अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि 370 प्लस का जो टारगेट है उसे आसानी से पार करेंगे. विपक्षी दल मुकाबले में हैं ही नहीं. इसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिलेगा और राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी. जहां तक दुमका लोकसभा सीट की बात है तो हमारे प्रत्याशी सुनील सोरेन आसानी से जीत दर्ज करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के चुनावी मैदान में नहीं रहने से भाजपा को लाभ पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें-

चंपई सरकार बनते ही सतह पर आया भाजपा का अंतर्कलह, विधायक रणधीर के आरोपों से अनजान हैं सांसद निशिकांत, क्यों उठा विवाद?

रणधीर सिंह ने विधायक प्रदीप यादव को दिया सुझाव, बीजेपी में हों शामिल, पोड़ैयाहाट से दिया जाएगा विधानसभा टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details