लखनऊ: बीजेपी के पुरवा विधानसभा से विधायक अनिल सिंह ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. अनिल सिंह ने ट्रांसफर नीति का उल्लंघन करने और भाजपा एमएलए के पात्रों को रोकने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए कहा है. सत्ताधारी विधायक की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों पर खत के जरिए नाराजगी जताने को लेकर सियासी गलियारे में जमकर चर्चा हो रही है.
दरअसल, अनिल सिंह ने पत्र लिखकर कहा है कि, मुख्यालय पर तैनात बिरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र कुमार यादव-2 और ओम प्रकाश पटेल तीनों प्रधान लिपिक साल 2003 से एक ही पटल पर हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत चलाये रहे अभियान के विपरीत लोक निर्माण विभाग में लगातार भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार हो रही है. बीजेपी विधायक ने मांग की है कि इनको निलम्बित करते हुए इनके संगे सबंधियों की भी आय से अधिक सम्पित्ति की जांच कराने का कष्ट करें.
पुरवा विधायक ने यह भी कहा है कि, करीब 21 सालें से तैनात रहना ट्रांसफर नीति तथा पटल परिवर्तन के नियमों का घोर उल्लघंन किया जा रहा है. राज्य सरकार और भारत सरकार की नीतियों का इन भ्रष्टाचारी बाबुओं की ओर से सरकारी सेवकों की आचरण नियमावली के खिलाफ जाकर अपने कर्तत्वों का घोर उल्लंघन किया गया है.