मनेंद्रगढ़:भरतपुर सोनहत के जनकपुर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल है. अस्पताल में तमाम सुविधाओं को शुरु किया गया ताकि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके. लेकिन डॉक्टर और कर्मचारियों की कमी के चलते लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है. अब इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को खत लिखा है. श्यामबिहारी जायसवाल को लिखे खत में रेणुका सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया है. विधायक ने कहा है कि अस्पताल में नए पद का सृजन किया जाए. अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जाए. सुविधाओं के अभाव में मरीज यहा ंसे 130 किमी दूर जाकर अपना इलाज कराने को मजबूर हो रहा है.
विधायक रेणुका सिंह ने लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र, जनकपुर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं को बढ़ाने की मांग - Renuka Singh write letter
बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री श्याबिहारी जायसवाल को पत्र लिखा है. पत्र में रेणुका सिंह ने लिखा है कि जनकपुर में जो अस्पताल है. अस्पताल में 100 बिस्तरों की व्यवस्था है बावजूद इसके यहां लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 11, 2024, 9:37 PM IST
स्वास्थ्य मंत्री को लिखा बीजेपी विधायक ने खत: बीजेपी विधायक की शिकायत है कि इलाज और सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को मनेंद्रगढ़ जाना पड़ता है. जबकी 100 बिस्तरों का अस्पताल यहां शुरु किया गया था. विधायक ने ये भी कहा है कि कुछ लोग तो बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश भी जाते हैं. विधायक रेणुका सिंह ने मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्री को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाए ये सरकार की प्राथमिकता है.
भरतपुर ब्लॉक में है आदिवासियों की ज्यादा आबादी: जिले के भरतपुर ब्लॉक में बड़ी संख्या में गरीब आदिवासी समाज के लोग रहते हैं. आदिवासी बहुल इलाका होने के चलते लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई बार भटकना पड़ता है. वर्तमान में जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 स्टाफ कार्यरत हैं. जबकि 100 बस्तरों वाले अस्पताल में 100 से ज्यादा स्टाफ की जरुरत है.