गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने नगर पालिका परिषद गौरेला के वार्ड क्रमांक 10 के मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ज्योतिपुर स्थित मतदान केंद्र के कक्ष क्रमांक 1 में आम जन के साथ लाइन में लगकर मतदान किया. नगर सरकार का चयन करने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
कलेक्टर ने वोट डालने की अपील : कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सुबह ही पोलिंग बूथ पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी है. आप सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें.
ईवीएम में तकनीकी खराबी: नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 1 सरदार पटेल वार्ड में ईवीएम में तकनीकी दिक्कत की वजह से मतदान रोकना पड़ा.
आदर्श मतदान केंद्रों में उमड़े वोटर्स : नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श मतदान केंद्रों में प्रशासन ने शानदार व्यवस्था की है. जिले में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से ही अपना वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. गौरेला के वार्ड क्रमांक 7 पर 90 साल से ऊपर के व्यक्ति ददई चक्रधारी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया.