जयपुर.राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मंगलवार को भाजपा विधायकों ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया. भाजपा विधायक अनीता भदेल ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार के समय बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला, किसानों को कर्ज माफी का फायदा नहीं मिला. अनीता भदेल ने कहा कि 500 वर्षों की लड़ाई के बाद वह शुभ और महत्वपूर्ण दिन आया है. जिसमें सियावर रामचंद्र भगवान की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई है. कांग्रेस नेताओं ने इसके निमंत्रण पत्र को ही ठुकरा दिया.
उन्होंने कहा कि आज मैं सिर्फ आईडियोलॉजी की ही बात करूंगी. यह योजनाएं भी आईडियोलॉजी से ही बनती हैं और धरातल पर हम काम करते हैं. स्वतंत्रता संग्राम के समय हमने लड़ाई लड़ी. यह स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन रामराज्य की स्थापना के लिए लड़ा गया. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूछा कल से पहले भगवान राम नहीं थे क्या? इस पर अनीता भदेल ने कहा राम हमारे रोम रोम में बसे हुए हैं. इसलिए रामराज्य की स्थापना हमारा लक्ष्य है. शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने भी अपने संबोधन में अयोध्या में बने राम मंदिर का जिक्र किया.
पढ़ें:राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने को लेकर विपक्ष हमलावर, शून्यकाल में जोरशोर से उठाया मुद्दा
महिला सुरक्षा पर कही यह बात: अनीता भदेल ने कहा कि हिंदुस्तान में महिला की अस्मिता सबसे बड़ी है. वह महिला अपनी अस्मिता की खिल्ली उड़ाएगी क्या? कभी कोई महिला इस प्रकार की बात को थाने ले जा नहीं लेकर जाती है. इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान पूरे प्रदेश की महिलाओं को शर्मसार करता है कि 54 फीसदी मामले झूठे होते हैं. इसलिए महिलाओं ने वोट की चोट से कांग्रेस को घर बिठाया.