राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा: अनीता भदेल ने कहा आजादी की लड़ाई का मकसद था रामराज्य की स्थापना

राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आज मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुद्दा गूंजा. भाजपा विधायक अनीता भदेल और शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया.

Anita Bhadel on ram rajya
भाजपा विधायक अनीता भदेल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 5:42 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मंगलवार को भाजपा विधायकों ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया. भाजपा विधायक अनीता भदेल ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार के समय बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला, किसानों को कर्ज माफी का फायदा नहीं मिला. अनीता भदेल ने कहा कि 500 वर्षों की लड़ाई के बाद वह शुभ और महत्वपूर्ण दिन आया है. जिसमें सियावर रामचंद्र भगवान की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई है. कांग्रेस नेताओं ने इसके निमंत्रण पत्र को ही ठुकरा दिया.

उन्होंने कहा कि आज मैं सिर्फ आईडियोलॉजी की ही बात करूंगी. यह योजनाएं भी आईडियोलॉजी से ही बनती हैं और धरातल पर हम काम करते हैं. स्वतंत्रता संग्राम के समय हमने लड़ाई लड़ी. यह स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन रामराज्य की स्थापना के लिए लड़ा गया. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूछा कल से पहले भगवान राम नहीं थे क्या? इस पर अनीता भदेल ने कहा राम हमारे रोम रोम में बसे हुए हैं. इसलिए रामराज्य की स्थापना हमारा लक्ष्य है. शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने भी अपने संबोधन में अयोध्या में बने राम मंदिर का जिक्र किया.

पढ़ें:राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने को लेकर विपक्ष हमलावर, शून्यकाल में जोरशोर से उठाया मुद्दा

महिला सुरक्षा पर कही यह बात: अनीता भदेल ने कहा कि हिंदुस्तान में महिला की अस्मिता सबसे बड़ी है. वह महिला अपनी अस्मिता की खिल्ली उड़ाएगी क्या? कभी कोई महिला इस प्रकार की बात को थाने ले जा नहीं लेकर जाती है. इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान पूरे प्रदेश की महिलाओं को शर्मसार करता है कि 54 फीसदी मामले झूठे होते हैं. इसलिए महिलाओं ने वोट की चोट से कांग्रेस को घर बिठाया.

पढ़ें:सचिन पायलट का भजनलाल सरकार पर निशाना, राज्यपाल के भाषण पर कही ये बात

भाषा का अंतर आपको ले डूबेगा-भदेल: अनीता भदेल ने नेता प्रतिपक्ष की तरफ इशारा कर कहा, आप जब सत्ता में थे तो आपकी भाषा क्या होती थी. अब जब आप विपक्ष में हैं तो आपकी भाषा क्या हो गई है. यह भाषा का जो अंतर है. वही आपको लेकर डूबने वाला है. इस पर हरिमोहन शर्मा ने टोका तो अनीता भदेल ने कहा कि मैं आपका सम्मान करती हूं, लेकिन अगर आप बीच में टोकेंगे तो मैं भूल जाऊंगी कि आप मेरे से पुराने सदस्य हैं.

पढ़ें:विधानसभा फ्लोर में एक्शन दिखे मंत्री दिलावर , दो अधिकारियों को सदन में निलंबित करने की घोषणा, सवालों के जवाब में घिरे भजन लाल के मंत्री

हनुमान बेनीवाल ने भी बीच में रोकने की कोशिश की, तो स्पीकर ने बीच-बचाव किया. सदन में चर्चा के दौरान शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, आप सांसद का चुनाव लड़ रहे हो क्या? इस पर राठौड़ ने जवाब दिया, अभी तो विधायक का चुनाव जीतकर आया हूं. आप बैठिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details