छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक सितंबर से भाजपा का सदस्यता अभियान, पीएम मोदी भरेंगे पहला फॉर्म, बस्तर में भी बड़ा टारगेट - BJP membership drive - BJP MEMBERSHIP DRIVE

भाजपा ने एक बार फिर अपने कुनबे को बड़ा करने की शुरुआत कर दी है. भाजपा एक सितंबर से राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान शुरू कर रही है. भाजपा ने 10 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का टारगेट रखा है. बस्तर में भी भाजपा ने 90 हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

BJP MEMBERSHIP DRIVE
एक सितंबर से बीजेपी का सदस्यता अभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2024, 6:08 PM IST

भाजपा का सदस्यता अभियान (ETV BHARAT)

जगदलपुर: भाजपा एक बार फिर सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी का विस्तार करने में जुटी है. बस्तर जिले में इस बार 90 हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ने का टारगेट रखा गया है. पिछले सदस्यता अभियान में 44 हजार कार्यकर्ताओं को जगदलपुर क्षेत्र में जोड़ा गया था. सदस्यता अभियान के लिए भाजपा ने अपने संगठन को सक्रिय करना शुरू कर दिया है.

धरमलाल कौशिक ने क्या कहा: बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बताया कि '' 2014 के बाद अब 2024 में सदस्यता अभियान नए सिरे से शुरू हो रहा है. 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के सदस्य बन कर सदस्यता अभियान की शुरुवात करेंगे. 3 और 4 तारीख से आम लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन सकते हैं.

''आम लोगों को पार्टी से जोड़ने में दिक्कत न हो इसके लिए मिस कॉल नंबर जारी किया जाएगा. मिस कॉल देकर आम लोग पार्टी के सदस्य बनेंगे.'' -धरमलाल कौशिक, बिल्हा विधायक

भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने बताया कि ''2 महीने सदस्यता अभियान चलेगा. बस्तर में 90 हजार सदस्य बनाये जाएंगे. जिसके बाद मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. फिर भाजपा संगठन में चुनाव भी होंगे.''

बस्तर में बीजेपी का फोकस: बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर बस्तर में फोकस कर रही है. क्योंकि बीजेपी जानती है कि बस्तर में संगठन मजबूत हुआ तो उसका फायदा आगामी चुनाव में मिलता रहेगा. इसलिए बीजेपी का बस्तर पर लगातार फोकस बढ़ता जा रहा है. इस बार बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति भी बस्तर से की है. किरण सिंहदेव बस्तर से आते हैं और इस बार पार्टी ने उन्हें छत्तीसगढ़ बीजेपी की कमान सौंपी है. अब बस्तर पर सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी ने अपना रुख क्लीयर कर लिया है.

एक सितंबर से भाजपा का 'सदस्यता अभियान', 10 करोड़ से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य

बीजेपी का मिशन लोकसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ में आप कार्यकर्ता समेत छोटे दल हुए भगवाधारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details