धौलपुर में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू (Video ETV Bharat Dholpur) धौलपुर: जिला मुख्यालय के बीजेपी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा की मौजूदगी में शुरुआत हो गई. डेढ़ महीने में भाजपा ने जिले में 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मीणा ने बताया कि पार्टी का सदस्यता अभियान बुधवार से शुरू हुआ है. बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों को सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले में डेढ़ महीने में 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले के 900 बूथों पर सदस्य बनाए जाएंगे. हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, राजसमंद में भी भाजपा सदस्यता अभियान का आगाज किया गया.
तीन तरीके से जुड़े सकेंगे: उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान में जुड़ने के लिए तीन व्यवस्थाएं की गई है. मिस्ड कॉल, क्यूआर कोड एवं भाजपा की वेबसाइट. इन तीनों के जरिए भाजपा का सदस्य बना जा सकता है. इसके लिए बड़े स्तर पर मुहिम शुरू हो चुकी है. बीजेपी के कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील की गई.
पढ़ें: भाजपा का सदस्यता अभियान: मिस्ड कॉल, नमो एप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन कर भी बन सकेंगे मेंबर
शहर की दुर्दशा के सवाल पर बोले, कांग्रेस जिम्मेदार:धौलपुर शहर में बरसात से जलभराव के हालात बन गए हैं. शहर की करीब 40 कॉलोनियां जल भराव की समस्या से जूझ रही हैं. इस सवाल मीणा ने कहा कि इसकी जिम्मेदार पिछली कांग्रेस सरकार है. कांग्रेस ने शहर की दुर्दशा कर रखी है. वर्तमान समय में सरकार व्यवस्थाओं को सुधारने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं को सुधारने में लगा हुआ है. शहर के लोगों को जल्द राहत दी जाएगी.
राजसमंद में भी अभियान शुरूः राजसमंद जिले में भाजपा सदस्यता अभियान का आगाज का भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने किया. जिलाध्यक्ष बारहठ ने कहा कि जिलेभर में 2 लाख सदस्य बनाएंगे, जिसके लिए बूथ व शक्ति केन्द्र तक सभी कार्यकर्ता तैयार हैं और आज से तैयारी में जुट गए हैं. भीम विधायक हरिसिंह रावत ने कहा कि अभी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है. इस सदस्यता अभियान के माध्यम से राजसमंद जिले के साथ देश में सर्वाधिक सदस्य बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करेंगे. भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बारहठ ने सबसे पहले वरिष्ठ नेता व भीम विधायक हरिसिंह रावत को ही डिजिटल तौर पर सदस्य बनाया. उसके बाद राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, महेश पालीवाल सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्राथमिक सदस्यता दिलाई.