छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ, किरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री साय को दिलाई सदस्यता - BJP Membership Campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सीएम विष्णुदेव साय को सदस्यता देकर इस अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी ने पूरे छत्तीसगढ़ से भाजपा के 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.

BJP Membership Campaign Started
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 7:55 PM IST

मुख्यमंत्री साय ने लिया बीजेपी की सदस्यता (ETV Bharat)

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया है. सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मुख्यमंत्री को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सदस्यता दिलाई. यह सदस्यता अभियान रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रखा गया था. भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे.

भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ : बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत ढोल नगाड़े के साथ हुई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया. इसके बाद सीएम साय सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी मंच पर पहुंचे और गुब्बारा उड़ा कर भाजपा सदस्य अभियान का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मोबाइल से ऑनलाइन फॉर्म भर कर भाजपा की सदस्यता के लिए पंजीयन कराया. उसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने विष्णु देव साय को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

सीएम विष्णदेव साय ने सबसे पहले ली सदस्यता : पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सदस्यता ली है. आज प्रदेश में संगठन महापर्व अभियान की शुरुआत हुई है. आज हम लोगों ने सदस्यता लेकर अभियान की शुरुआत कर ली है. इसके साथ ही दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई है."

"हमारी पार्टी की शुरुआत भारतीय जनसंघ पार्टी के रूप में हुई थी. आपातकाल के बाद भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई है. तब से भाजपा की यात्रा शुरू हुई है. एक समय हमारे पास सिर्फ 2 सांसद थे, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी ने भाजपा के कमल खिलने का भरोसा जताया था. आज देश के तेरह राज्यों में बीजेपी की सरकार है. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी" : मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की हड्डी है. हमारी विचारधारा की पार्टी है. भाजपा के रीति-नीति को एक-एक कार्यकर्ता तक पहुंचाना है. हमारी सरकार देश के हर वर्ग के विकास के लिए कटिबद्ध है. हमने इतने कम समय में मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है. इस बार हमारा लक्ष्य पिछले बार से कहीं ज्यादा है. इसीलिए हमें भी ज्यादा काम करना है."

"यह हमारे संगठन का महापर्व" : इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "पूरे देश में लोग भाजपा से जुड़ना चाह रहें हैं. कल ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से सदस्यता ग्रहण की है. आज से सभी प्रांत मुख्यालय में सदस्यता शुरू हो रही है. हमारे सभी वरिष्ठ नेता, सभी जिलों में शक्ति और बूथ केंद्रों तक अतिथि के रूप में जा रहें हैं. सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों पर कार्यशाला हो गई है. यह हमारे संगठन का महापर्व है."

भाजपा का सदस्यता अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा. इस सदस्यता अभियान से बीजपी ने हर ब्लॉक में 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इस तरह पूरे छत्तीसगढ़ से भाजपा ने 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है.

DA को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा का आवाहन, फेडरेशन और मोर्चा को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील - Dearness Allowance
पामगढ़ से गुजरने वाले हाईटेंशन तार पर चढ़ा युवक, इलाके में मची अफरा तफरी - youth climbed the high tension wire
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बढ़ते महिला अपराध पर रायपुर से बस्तर तक हल्ला बोल - Congress Silent protest

ABOUT THE AUTHOR

...view details