नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है. लोगों तक इस संदेश पहुंचाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बीजेपी की मेंबरशिप ली. जिसके बाद अब पूरे देश भर में यह कैंपेन बीजेपी के द्वारा चलाया जा रहा है. इस कैंपेन में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और नेता शामिल है. कैंपेन का उद्देश्य हर पोलिंग बूथ से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाना है. राजधानी दिल्ली में भी कैंपेन के तहत दिल्ली वासियों को सदस्यता दिलवाई जा रही है.
राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इस मौके पर कहा की भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी में हर 6 साल के बाद पार्टी की सदस्यता अभियान का प्रारंभ होता है. साथ ही सदस्य का नवीनीकरण होता है. उसके बाद हम सब लोग आम जनता के बीच में जाते हैं और उनसे भी निवेदन करते हैं कि वह पार्टी का सदस्य बने. पार्टी संगठन के अंदर भी लोकतांत्रिक तरीके से अपने बूथ समिति का गठन करती है.
उन्होंने कहा की हम यहां पर जनता के बीच में उनसे यह निवेदन करने के लिए आए हैं कि आप भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने और वह 10 वर्षों में आदरणीय मोदी जी की सरकार ने 140 करोड लोगों के लिए काम किया है, विशेष तौर पर कोरोना कल में जान बचाने का काम की आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ 220 करोड़ लोगों को कोविड डोज लगवाया गया.
शास्त्री के झुग्गी बस्ती में अभियान
दिल्ली की सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर आज वसंत विहार वार्ड के शास्त्री मार्केट में पहुंची. जहां उन्होंने सदस्यता अभियान के तहत शास्त्री मार्केट के दुकानदार और झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई. उन्होंने खुद लोगों को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर सदस्यता ग्रहण करने की अपील की. बता दें कि दिल्ली में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको देखते हुए तमाम पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार झुग्गी बस्ती विस्तार अभियान के तहत लोगों के बीच जा रही है.
अलका गुर्जर का बयान
इस दौरान अलका गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन और विचारधारा आधारित पार्टी है. देश में 1500 पार्टियां हैं जिनमें सिर्फ इकलौती हमारी ही पार्टी है जो संविधान के हिसाब से चलती है. हर 6 महीने में हम अपनी मेंबरशिप को रिन्यू करते हैं. COVID के वजह से थोड़ा इसमें तब्दीली की गई थी. मेंबरशिप के माध्यम से हम समाज में नए लोगों को जोड़ते हैं हम अपने संगठन और विचारधारा को विस्तार देने के लिए ये कार्य करते हैं. आज मोदी सरकार की नीतियों के कारण आम जनता का जुड़ाव भारतीय जनता पार्टी की ओर है. उन्होंने कहा कि हमारा संगठन निरंतर रूप से जनता के हित के लिए कार्य करता है चुनाव का समय हो या ना हो सेवा की भावना के साथ हम कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें :'BJP कार्यकर्ता का एक पैर रेल में...दूसरा जेल में', भाजपा के सदस्यता अभियान में बोले पीएम मोदी
ये भी पढ़ें :विजय कुमार मल्होत्रा को बीजेपी नेताओं ने दिलाई सदस्यता, जानिए उन्होंने क्या कहा