नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी जिला महानगर ने आपातकाल को याद कर काला दिवस मनाया. मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रिय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया थे. सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रवाद और संविधान की रक्षा के लिए लोकतंत्र के सिपाही हजारों स्वयंसेवक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती जेल में ठूस दिया गया था. कानून व्यवस्था धवस्त कर हिटलरशाही व्यवस्था लागू हो गई थी. 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लागू कर देश में लोकतंत्र की हत्या की गई थी. आपातकाल को 47 साल पूरे हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. पिछले 70 सालों से देश पर एक परिवार की पार्टी का राज रहा है. ऐसी पार्टी लोकतंत्र की बात करती है, जबकि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, उसका कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है. कांग्रेस आज बीजेपी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रही है.